अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस. पटना: पीएम मोदी ने 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आज रविवार को आधारशिला रखी है. बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि देश के युवा बेरोजगारी से परेशान हैं, लेकिन पीएम इस पर काम नहीं कर के रोज उद्घाटन कर न्यूज़ में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार को 10 साल होने जा रहा है, उनके गांव में उनके ब्लॉक में एक भी युवक को केंद्र सरकार की नौकरी नहीं मिली है.
इसे भी पढ़ेंः Redevelopment Railway Stations : 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी, बोले- विपक्ष कर रहा 'नकारात्मक राजनीति'
"पीएम मोदी की विदाई में अब महज 6 महीने का ही समय बचा है, इसीलिए रेवड़ियां बांट रहे हैं. देश में मूलभूत समस्या महंगाई है जिसका दंश पूरा देश झेल रहा है. लोगों की थाली से सब्जियां गायब हो गई है लेकिन पीएम को इसकी फिक्र नहीं."- अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
मणिपुर की घटना पर नहीं करा रहे चर्चा: अखिलेश सिंह ने कहा कि मणिपुर में जो घटना हुई है, उससे पूरे दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा गिरी है. तीन महीना होने को हो गया लेकिन प्रधानमंत्री ने मणिपुर की घटना पर कोई बात नहीं की. संसद में 23 से 24 पार्टियां प्रतिदिन 267 के तहत मणिपुर के मामले पर चर्चा की नोटिस दे रहे हैं लेकिन इस नोटिस का कोई नोटिस नहीं लिया जा रहा है. मणिपुर में भाजपा की सरकार है और उसी समुदाय से वहां के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उन्हें भी वह नहीं हटा रहे हैं. ऐसे में देश की जरूरत और संविधान का भाजपा के लिए कोई मतलब नहीं रह जाता है.
सभी जातियों का आंकड़ा होना जरूरी: जातिगत गणना पर अखिलेश सिंह ने कहा कि भाजपा चाहती है कि जातिगत गणना ना हो. प्रदेश के विकास के लिए सभी जातियों का आंकड़ा होना जरूरी है ताकि उस अनुसार विकास की योजनाएं चलाई जा सके और जिनके लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं उनकी वास्तविक स्थिति की भी जानकारी मिल सके. जातिगत गणना होगी तो उसकी रिपोर्ट भी बिहार सरकार अवश्य प्रकाशित करेगी.