पटना:यास तूफान को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था. बिहार के मुख्य सचिव ने आपदा विभाग के प्रधान सचिव को भी पत्र लिखकर बिहार में अलर्ट रहने की बात कही थी. पटना में यास तूफानका असर दिखने भी लगा है. पटना में भी सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. तेज हवायें चल रही हैं. आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं. यास तूफान के कारण ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ है. कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गईं हैं.
यह भी पढ़ें-राजधानी पटना में 'यास' तूफान का असर, रुक-रुक कर हो रही बारिश
इन जिलों में असर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के बक्सर ,भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा ,नवादा, बेगूसराय, लखीसराय में आने वाले अगले 24 से 48 घंटों के दौरान अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ मध्यम या फिर भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है. बाकी बचे राज्य के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा के साथ मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली की भी संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें-हाजीपुर से आवश्यक सूचना: यास चक्रवात के मद्देनजर इन ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द