पटना:बाढ़ थाना क्षेत्र के उमानाथ मंदिर के पास लोगों ने एक पॉकेटमार को पकड़ लिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जा में ले लिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं आरोपी ने अपने आरोप को मानने से इनकार कर दिया. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना यहां पर कई बार हो चुकी है, और यह व्यक्ति संदिग्ध है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.