पटना:बिहार में मॉनसून (Monsoon in Bihar) इस वर्ष समय से पहले प्रवेश कर चुका है और उसकी सक्रियता भी अभी काफी अधिक देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी (Red Alert) किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है.
'अगले 48 घंटों के बीच पूरे बिहार के अधिकांश हिस्सों में गरज वाले बादल के साथ भारी वर्षा की संभावना है. राज्य के उत्तरी भाग के जिलों तथा गंगा नदी से सटे जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है'.- आशीष कुमार, मौसम वैज्ञानिक
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: उमस भरी गर्मी से लोग हलकान, जानें बिहार में कब से होगी मानसून की झमाझम बारिश
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग (Weather Department) ने संभावना व्यक्त की है कि बारिश के कारण राज्य के निचले हिस्सों में जलजमाव की वजह से यातायात बाधित होने, बिजली सेवा प्रभावित होने एवं नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की आशंका है. वहीं, लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गयी है.
रेड अलर्ट: खतरनाक स्थिति का अनुमान
जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने का खतरा रहता है तो रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया जाता है. जब भी कोई चक्रवात अधिक तीव्रता के साथ आता है तो मौसम विभाग की ओर से तूफान की रेंज में पड़ने वाले इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया जाता है. ऐसे में प्रशासन से जरूरी कदम उठाने के लिए कहा जाता है.