कर्नल करण मेहता, भर्ती मुख्यालय निर्देशक पटनाःबिहार-झारखंड ले लिए पटना दानापुर में आर्मी बहाली (Indian Army recruitment) प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए आवेदन भी लिए जा रहे हैं. रजिस्ट्रेन की प्रक्रिया 16 फरवरी से ही शुरू है, जो 15 मार्च तक होगा. इसकी जानकारी भर्ती मुख्यालय निर्देशक कर्नल करण मेहता ने दी. सेना में नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. अग्निवीर भर्ती के लिए इस बार अभ्यर्थी को Online Common Entrance Exam में शामिल होना पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंःRecruitment Procedure For Agniveers : अग्निवीर, अन्य की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव के संबंध में अधिसूचना जारी
ऑनलाइन परीक्षा होगीःकर्नल करण मेहता ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को Online Common Entrance Exam से गुजरना होगा. इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी को संबंधित आर्मी भर्ती कार्यालय की ओर से भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा. इस रैली में फिजिकल फिटनेस और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट होगा. फिजिकल परीक्षण में चयनित अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच से गुजरना होगा.
कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनःज्वान इंडियन आर्मी के बेवसाइट पर अग्नीवार भर्ती ऑल कैटेगरी का रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी से शुरू हो चुका है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 मार्च तक चलेगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले की तरह ही रखा गया है. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. अभ्यर्थी अपना आधार कार्ड और दशवीं का प्रमाण पत्र से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए बेवसाइट से डीजी लॉकर को जोड़ा गया है. Online Exam पूरे देश में 176 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा.
कितनी है परीक्षा शुल्कःOnline Exam के लिए पूरे देश में 176 केंद्र में से अभ्यर्थी को पांच सेंटर का चुनाव करना होगा, जिसमें से एक सेंटर पर अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. ऑनलाइन परीक्षा का शुल्क 500 रुपए रखा गया है, जिसमें 50 प्रतिशत राशि सेना की ओर से जमा की जाएगी. अभ्यर्थी को शुल्क जमा करने के लिए कई सुविधा दी जाएगी, जिसमें नेट बैंकिंग, यूपीआई और सभी बैंके के क्रेडिट और डेबिट कार्ड मान्य होंगे, हलांकि इसके लिए 250 रुपए के साथ बैंक के अतिरिक्त शुल्क जमा करना होगा.
17 अप्रैल से ऑनलाइन परीक्षाः रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी को एक रोल नंबर जारी किया जाएगा, जो भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्रयोग किया जाएगा. प्रथम चरण में Common Entrance Exam है, इसमें शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 10-14 दिन पहले Join Indian Army बेवसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल से 4 मई 2023 तक होगा.
"आर्मी बहाली के लिए 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होना होगा. इसके बाद अन्य भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. ऑनलाइन परीक्षा का शुल्क 500 रुपए रखा गया है, जिसमें 50 प्रतिशत राशि सेना की ओर से जमा की जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल से 4 मई 2023 तक होगी. परीक्षा से 10 से 14 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा."- कर्नल करण मेहता, भर्ती मुख्यालय निर्देशक