बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर, इन जगहों पर होगी भर्ती

पटना सहित बिहार के सात जिलों के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार-झारखंड में विभिन्न पदों के लिए हजारों जवानों की भर्ती होने जा रही है. यह प्रक्रिया 2 से 15 सितंबर तक चलेगी.

पटना सहित 7 जिलों के लिए हो रही भर्ती प्रक्रिया

By

Published : Sep 1, 2019, 6:48 PM IST

Updated : Sep 1, 2019, 7:04 PM IST

पटनाः पटना सहित बिहार के सात जिलों के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सेना भर्ती कार्यालय में बिहार, झारखंड विभिन्न पदों के लिए हजारों जवानों की भर्ती कराने जा रहा है. इसके लिए कल यानी 2 सितम्बर से 15 सितंबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस भर्ती प्रक्रिया में बिहार के सात जिलों के हजारों युवा भाग लेंगे.

सेना भर्ती कार्यालय, दानापुर केैंट
कर्नल ने दी प्रक्रिया की जानकारीसेना भर्ती प्रक्रिया को लेकर रविवार को दानापुर कैंट के डिफेंस कॉलोनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय के मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. जिसमें सेना भर्ती के निदेशक कर्नल राजगोपाल ने पूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये भर्ती प्रक्रिया सोल्जर जी डी, सोल्जर क्लर्क/ एसकेटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट और सोल्जर टीडीएन पदों के लिए है.
कर्नल राजगोपाल
7 जिलों के अभ्यर्थी लेंगे हिस्साइसमें पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सिवान, सारण और वैशाली जिले के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी सात जिलों से कुल 64 हजार 429 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. सेना भर्ती निदेशक ने बताया कि इन सभी रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया सोमवार को दौड़ के साथ शुरू हो जाएगी. जो अलग-अलग चरणों मे 15 सितम्बर तक जारी रहेगी.
कई पदों के लिए सेना भर्ती में भाग लेंगे हजारों छात्र
'देश की सेवा में दें अपना योगदान'उन्होंने कहा कि इस बार भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को भी अभ्यर्थियों के आधार कार्ड से जोड़ा गया है. ताकि किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा न हो. सेना में भर्ती पूरी निष्पक्षता के साथ होती है इसलिए आप प्रक्रिया के तहत भर्ती में भाग लें और अपने देश की सेवा में अपना योगदान दें.
Last Updated : Sep 1, 2019, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details