पटना:स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर साढ़े चार सौ से अधिक पदों पर बहाली करेगा. इन पदों में ब्लॉक हेल्थ मैनेजर, ब्लॉक एकाउंट, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर और वेक्टर बोर्न डिजीज सुपरवाइजर के पद हैं.
26 जुलाई तक मांगे आवेदन
संविदा पर होने वाली इस नियुक्ति के लिए इच्छुक लोगों से 26 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. संविदा पर यह नियुक्ति 11 महीने के लिए होगी. संबंधित व्यक्ति के प्रदर्शन के आधार पर इसे 60 वर्ष तक की आयु के लिए विस्तारित किया जाएगा. वेतन प्रतिमाह 10 हजार से 18 हजार दिया जायेगा.
आवेदक की आयु
सामान्य वर्ग के आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 40 वर्ष, पिछड़ा वर्ग 40 वर्ष और अनुसूचित जाति-जनजाति की 42 वर्ष होनी चाहिए. वहीं दिव्यांग को आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी. आवेदक चयनित होने पर सरकारी सेवक होने का दावा नहीं कर सकेंगे. नियोजन के बाद आवेदक दो स्थान पर नियोजित होने का विकल्प दे सकेंगे. अंतिम फैसला स्वास्थ्य समिति करेगी.
इन पदों पर होगी बहाली:
- ब्लॉक हेल्थ मैनेजर- 59 पद
- ब्लॉक एकाउंटेंट- 50
- ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर- 78
- सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर- 193
- सीनियर टयूबरोक्लॉसिस लेबेरेटरीज सुपरवाइजर- 60
- वेक्टर बोर्न डिजीज सुपरवाइजर- 32 पद
आवश्यक योग्यता :
- ब्लॉक हेल्थ मैनेजर एमबीए
- पोस्ट ग्रैज्यूएट डिप्लोमा व बीकॉम
- ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर
- मास्टर डिग्री ऑफ सोशल वर्क
- एमबीए या पीजी डिप्लोमा
- सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर बैचलर डिग्री ऑफ साइंस या कोई भी सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स
- लेबेरेटरीज सुपरवाइजर, डीएमएचटी या बीएमएलटी या कोई सर्टिफिकेट कोर्स
- वेक्टर बोर्न डिजीज सुपरवाइजर साइंस स्नातक, कम्प्यूटर अप्लीकेशन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स.