बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में अग्निवीर की भर्ती आज से शुरू, मैदान तक जाने के लिए एक किमी पैदल जायेंगे अभ्यर्थी - ईटीवी भारत न्यूज

दानापुर बीआरसी में अग्निवीर योजना के (Indian Army Agniveer Recruitment In Danapur) तहत महिला और पुरुष युवाओं की भर्ती आज से दौड़ शुरू होगी. डीएम डा चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बुधवार को डिफेंस कॉलोनी के आर्मी मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. पढ़ें पूरी खबर...

दानापुर में अग्निवीर की भर्ती का डीएम ने लिया जायजा
दानापुर में अग्निवीर की भर्ती का डीएम ने लिया जायजा

By

Published : Nov 30, 2022, 11:58 PM IST

दानापुर : बिहार के दानापुर में भारतीय सेना में अग्निवीर योजना (agniveer scheme in indian army) के तहत आज से अभ्यर्थियों की दौड़ शुरू (Agniveer race started in Danapur) हो जाएगी. चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के आर्मी मैदान में अभ्यर्थियों की दौड़ की तैयारी पूरी कर ली गई है. बुधवार की रात एक बजे से आनंद बाजार इंट्री प्वाइंट से अभ्यर्थियों को प्रवेश करना शुरू किया गया.

ये भी पढ़ें : Jobs In Army: 1 से 14 दिसंबर को दानपुर में अग्निवीरों की होगी बहाली, एक लाख से ज्याद रजिस्ट्रेशन

दानापुर में अग्निवीर की भर्ती का डीएम ने लिया जायजा

इसको लेकर बुधवार को शाम को डीएम डा चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने डिफेंस कॉलोनी मैदान के आर्मी मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. सेना भर्ती निदेशक कर्नल तेजेंद्र सिंह व सेना भर्ती रैली से जुडे अधिकारियों से बातचीत की और रैली के विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया. इनके साथ सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार, एसडीओ प्रदीप सिंह, एएसपी अभिनव धीमन, सीओ अमृत राज बंधु समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

बिहार व झारखंड की युवतियां दौड़ में भाग लेंगी:सेना में भर्ती के लिए 1 से 13 दिसंबर तक गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, पटना, भोजपुर व बक्सर जिले के अभ्यर्थियों दौड में भाग लेंगे. 14 दिसंबर को पहली बार अग्निवीर महिला सैनिक जीडी पद के लिए बिहार व झारखंड की युवतियां दौड़ में भाग लेंगी. एक दिसंबर को गोपालगंज जिले के अभ्यर्थियों दौड़ में भाग लेंगे. बुधवार की रात एक बजे आनंद बाजार इंट्री प्वाइंट से अभ्यर्थियों को प्रवेश करना शुरू किया जायेगा.

27 मजिस्ट्रेट को तैनात किये गये हैं:भर्ती रैली को देखते हुए जिला प्रशासन ने 27 मजिस्ट्रेट को तैनात किये गये हैं. विधि व्यवस्था व सुरक्षा के लिए पुलिस गश्ती दल और हेल्प डेस्क सह नियंत्रण कक्ष के अलावा 18 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किये गये हैं. मैदान तक जाने के लिए एक किमी तक अभ्यर्थियों पैदल जायेंगे. जहां पर अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत आदि का जांच किया जायेगा. सुबह करीब पांच बजे से मैदान में अभ्यर्थियों का दौड़ शुरू किया जायेगा. अभ्यार्थियों के लिए पानी की व्यवस्था एवं साफ-सफाई को देखते हुए छावनी परिषद व नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें :Agniveer Recruitment: अग्निवीर बनने के लिए युवा रोजाना लगा रहें दौड़, जोश दिखा हाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details