बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना सिविल कोर्ट में नकली स्टाम्प का खेल, एडीएम ने छापेमारी कर कई स्टाम्प किए बरामद - raid in civil court patna

राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में छापेमारी कर नकली स्टाम्प बरामद किया गया है. नकली स्टाम्प बरामद होने पर आरोपी वकील के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत की गयी है.

नकली स्टाम्प
नकली स्टाम्प

By

Published : Mar 17, 2021, 8:14 PM IST

पटना: राजधानी पटना के सिविल कोर्ट परिसर में नकली स्टाम्प का खेल पता चलने पर पटना एडीएम अरुण कुमार झा के नेतृत्व में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पटना सिविल कोर्ट परिसर में नोटरी के अधिवक्ता अरुण कुमार प्रसाद के कार्यालय में जाली स्टाम्प टिकट और एफिडेविट बरामद किया है. नकली स्टाम्प टिकट बरामदगी पर एडीएम पटना कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

नकली स्टाम्प बरामद
जानकारी के मुताबिक पटना सिविल कोर्ट परिसर में नोटरी के नकली स्टाम्प बेचे जाने की गुप्त सूचना एडीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी की सूचना से सिविल कोर्ट परिसर में हड़कम्प मचा गया. छापेमारी के दौरान नोटरी अधिवक्ता अरुण कुमार प्रसाद के कार्यालय में 25 रुपए के 111 नकली स्टाम्प, 99 रुपये के तीन नकली स्टाम्प, 1 रुपए के 17 नकली स्टाम्प बरामद किये गये हैं. चेम्बर में पकड़े गए नोटरी के अधिवक्ता अरुण कुमार प्रसाद ने वकील होने धौस जमा कार्रवाई से बचना चाहे. लेकिन अधिकारियों की सख्ती के आगे उनकी नहीं चली.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-बिहार में अब कोरोना का कोवैक्सीन का ही लगेगा टीका, कोविशिल्ड बंद

"ये गंभीर मामला है और राजस्व को चुना लगाया जा रहा था. इस मामले में पीरबहोर थाना में लिखित शिकायत की गई है. जल्द ही इस मामले में आरोपित की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी." -अरुण कुमार झा, एडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details