पटना: इन दिनों बिहार में भीषण गर्मी (Heat Waves in Bihar) पड़ रही है. इसके बावजूद पार्कों और पटना जू में रिकॉर्ड भीड़ (Record crowd in Patna Zoo) उमड़ रही है. शनिवार को दोपहर 3 बजे तक ही 12,000 से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी थी और भारी संख्या में दर्शक पटना जू के अंदर घूमते नजर आए. जानवरों के केज के पास भारी भीड़ देखने को मिल रही है. खासकर सफेद भालू, शेर, चीता और घड़ियाल के केज के पास दर्शक ज्यादा समय बीता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पटना ZOO में दौड़ने लगी ट्रैकलेस टॉय ट्रेन, बच्चों में दिख रहा उत्साह
पटना जू में रिकॉर्ड भीड़:बड़ी संख्या में बच्चे भी अपने अभिभावक के साथ जू में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. पटना ही नहीं बल्कि कई अन्य जगहों से भी भारी संख्या में दर्शक पटना जू में पहुंच रहे हैं. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से अपने परिवार के साथ पटना आए ऋषि मिश्रा ने कहा कि पटना जू बहुत अच्छा लगा और हम लोग अपने रिलेटिव के पास गर्मी छुट्टी में पटना आए थे तो बच्चों को लेकर के पटना जू आए हैं. यहां पर तरह-तरह के जानवरों को बच्चों ने देखा है. वहीं नन्हीं बच्ची रितिका बता कहती है कि पटना का जू बहुत अच्छा है. सभी तरह का जानवर को हमने देखा है. बहुत मजा आया, अगर समय मिलेगा तो फिर से एक बार इसको देखने के लिए पटना जरूर आएंगे.