बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में रविवार को आए कोरोना के रिकार्ड मरीज, एक दिन में 1200 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि - बिहार विधान परिषद

बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह और उनके परिवार की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. रविवार को संक्रमितों का आंकड़ा जारी होने के बाद बिहार भर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हजार 305 हो गई है.

रविवार को कोरोना के रिकार्ड मरीज
रविवार को कोरोना के रिकार्ड मरीज

By

Published : Jul 12, 2020, 9:41 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में रिकार्ड 1266 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि, 7 लोगों की मौत भी हुई है. इन 1266 संक्रमितों में से उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास के हाउस गार्ड समेत तीन कर्मचारी और पटना हाई कोर्ट के 19 सुरक्षा कर्मी शामिल हैं.

वहीं, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह और उनके परिवार की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. रविवार को संक्रमितों का आंकड़ा जारी होने के बाद बिहारभर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हजार 305 हो गई है. जबकि, रविवार को 7 लोगों की मौत भी हुई है.

9252 सैंपल की जांच, 962 हुए स्वस्थ
स्वास्थ्य विभाग ने अपनी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि रविवार को 9,251 सैंपल की जांच हुई. जिसमें 1266 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. जबकि पिछले 24 घंटे में 962 लोग कोरोना से मुक्त भी हुए. अब तक कुल 11,953 लोग इस वायारस को मात दे चुकें है. प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 4,226 हैं.

पटना में सर्वाधिक पॉजिटिव
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रविवार को पटना से 177 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. पटना के 177 लोगों में उप मुख्यमंत्री के तीन कर्मचारी और पटना हाईकोर्ट के 19 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. पटना में अब तक 1868 पॉजिटिव मिल चुके हैं.

रविवार को इन जिले मे मिले संक्रमित
बता दें कि पटना के अलावा सिवान से 98 और भागलपुर से 81 संक्रमित मिले हैं. जबकि अररिया से 14, अरवल से 11, औरंगाबाद से 21, बांका से 4, बेगूसराय से 76, भोजपुर से 40, बक्सर से 27, पू. चंपारण से 13, गया से 34, गोपालगंज से 22, जमुई से 9, जहानाबाद से 14, कटिहार से 46, खगड़िया से 11, लखीसराय से 29, मधेपुरा से 6, मधुबनी से 6, मुंगेर से 61, मुजरफ्फरपुर से 72, नालंदा से 78, नवादा से 76, पूर्णिया से सात, रोहतास से 29, सहरसा से 5, समस्तीपुर से 24, सारण से 47, शेखपुरा से 11, शिवहर से तीन, सीतामढ़ी से 13, सुपौल से 10, वैशाली से 36 और प. चंपारण से 54 पॉजिटिव मिले है.

दरभंगा में दो, पटना में एक समेत सात की मौत
रविवार को कोरोना संक्रमित सात मरीजों की मौत भी हो गई है. इसमें पटना से एक, दरभंगा से दो के अलावा सिवान, नालंदा, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में एक-एक मौत है. अब तक इस महामारी से 139 की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details