बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में जोरदार बारिश, डाक बंगला पूजा समिति का स्वागत द्वार गिरा

पटना के डाक बंगला चौराहे में पूजा पंडाल का स्वागत द्वार गिर गया है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. पूजा समिति के लोग इसे आनन-फानन में ठीक करने की कवायद में जुट गए हैं.

Heavy rain in Patna
Heavy rain in Patna

By

Published : Oct 3, 2022, 3:14 PM IST

पटना:राजधानी पटना में जोरदारबारिश (Heavy rain in Patna) के कारण डाकबंगला चौराहे के पूजा पंडाल के आगे सजाया गया स्वागत द्वार गिर गया है. इस कारण डाक बंगला चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि डाक बंगला पूजा समिति (Dak Bungalow Puja Committee) के लोग उसे दुरुस्त करने में जुट गए हैं. समिति के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मौके पर मौजूद पटना ट्रैफिक पुलिस के कर्मी इस गिरे हुए स्वागत द्वार को उठाने की कवायद में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें: पटना में तेज बारिश से नवरात्र की तैयारियों में खलल, 10 अक्टूबर तक वर्षा होने के आसार

बारिश से दुकानदारों में निराशाःनवरात्रि के समय अष्टमी नवमी और दशमी को पटना में मेले सा माहौल रहता है और लोग पूजा पंडाल घूमने आते हैं ऐसे में कहीं ना कहीं इस बारिश से लोगों के मेले घूमने के इस माहौल में खलल पड़ी है. जो दुकानदार इस बार दशहरा में उम्मीद लगाए हुए थे कि 2 वर्षों से जो बिक्री नहीं हो पाई थी कोरोना के कारण तो इस बार लोग आएंगे, वह बारिश होने से काफी निराश हुए हैं.बारिश से सड़कों पर कई जगह जलजमाव की भी स्थिति उत्पन्न हो गई है और कई जगह कीचड़ जैसे हालात बन गए हैं क्योंकि सड़क पर कई जगहों पर निर्माण कार्य भी चल रहा है.

चक्रवाती हवाओं का प्रभावःमौसम विभाग की मानें तो 3 दिनों से बंगाल की खाड़ी के ऊपरी हिस्सों में चक्रवाती हवाओं का प्रभाव बना हुआ है, जिससे बारिश का सिस्टम प्रदेश में सक्रिय हो गया है और पूरे प्रदेश में 10 अक्टूबर तक बारिश होने के पूरे आसार हैं. पटना में आज यानी सोमवार को आधे घंटे से अधिक समय से पानी के मोटे बूंदों के साथ बारिश हो रही है ऐसे में कई जगह जलजमाव की भी स्थिति हो गई है और विभिन्न पूजा पंडाल गीले हो चुके हैं और उनमें से पानी टपकने लगा है.

ये भी पढ़ें-राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, आंधी के साथ तेज बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details