बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP में लौट सकते हैं चुनाव के दौरान बगावत करने वाले तमाम नेता, एक्शन प्लान तैयार - Bihar Assembly Election

जेडीयू के बाद अब बीजेपी भी अपने नाराज नेताओं को मनाने में जुट गई है. पार्टी उन बागियों की घर वापसी के लिए भी प्लान बना रही है, जिन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दौरान पाला बदल लिया था. कोर कमेटी की बैठक में इस पर मंथन होगा.

Bihar BJP
Bihar BJP

By

Published : Jul 7, 2021, 11:01 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दौरान बागी नेताओं ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की परेशानी बढ़ा दी थी. बीजेपी और जेडीयू ने बागी नेताओं पर जमकर कार्रवाई का डंडा भी चलाया था, लेकिन अब बदले राजनीतिक परिदृश्य में जेडीयू (JDU) के बाद बीजेपी (BJP) की रणनीति में भी बड़ा बदलाव हुआ है.

ये भी पढ़ें-टुन्ना पर निलंबन की कार्रवाई 'मजबूरी' या 'गठबंधन धर्म', क्या कहती है शीर्ष नेताओं की 'चुप्पी' ?

2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान बागियों की बगावत ने एनडीए को काफी नुकसान पहुंचाया था. सरकार तो बन गई, लेकिन सीट उम्मीद से काफी कम आई. बीजेपी के कई नेता आखिरी वक्त में पाला बदलकर एलजेपी में चले गए. जिस वजह से जेडीयू महज 43 सीटों पर सिमट गई.

देखें रिपोर्ट

दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान जेडीयू ने बीजेपी की कई सीटिंग सीटों पर दावेदारी जता दी थी. नतीजा ये हुआ था कि बेटिकट हुए बीजेपी नेताओं ने बगावत कर दी. इनमें से ज्यादातर ने चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी से चुनाव लड़ा. जीत तो किसी की नहीं हुई, लेकिन लगभग हर सीट पर जेडीयू का खेल खराब कर दिया.

बीजेपी के तत्कालीन प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, नोखा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया और पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी, पूर्व विधायक रविंद्र यादव समेत 52 नेता बगावत पर उतर गए. इन तमाम नेताओं पर बीजेपी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी.

वहीं, जेडीयू कोटे से भी कुछ नेताओं ने बगावत कर चुनाव लड़ने का फैसला लिया था. जेडीयू में बागी नेताओं की तादाद बीजेपी के मुकाबले कम थी. इनमें से एक गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंजीत सिंह भी हैं. मंजीत के निर्दलीय मैदान में उतरने के कारण उस सीट पर बीजेपी के सीटिंग विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी चुनाव हार गए.

ये भी पढ़ें- मंजीत सिंह ने नीतीश कुमार को बताया 'राजनीतिक पिता', कहा- तेजस्वी से सिर्फ हुई शिष्टाचार मुलाकात

अभी हाल में मंजीत ने तेजस्वी यादव से मिलकर आरजेडी ज्वाइन करने का ऐलान भी कर दिया था, लेकिन नीतीश कुमार की पहल पर लेसी सिंह और जयकुमार सिंह ने उनसे मिलकर उन्हें मना लिया. अब वे आरजेडी में शामिल नहीं होंगे.

इधर, मंजीत की जेडीयू में री-इंट्री से बीजेपी खेमे में बेचैनी है. लिहाजा बीजेपी में भी बागियों की घर वापसी को लेकर विचार-विमर्श शुरू हो गया है. पार्टी की कोर कमेटी में इस पर गंभीरता से मंथन होगा और उसके बाद पदाधिकारियों की बैठक के बाद बागी नेताओं के मसले पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- BJP में ही रार! प्रदेश अध्यक्ष के बयान को मंत्री ने सिरे से नकारा

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि सहयोगी दल बागी नेताओं को लेकर क्या फैसला लेते हैं, यह उनका मामला है. जहां तक बीजेपी का सवाल है तो पार्टी इस मुद्दे पर मंथन कर रही है और केंद्रीय नेतृत्व अंतिम फैसला लेने के लिए अधिकृत है.

वहीं, राजनीतिक विश्लेषक डॉ. संजय कुमार कहते हैं कि मंजीत सिंह की वापसी से बीजेपी के लिए भी बागी नेताओं को इंट्री देने का रास्ता साफ हो गया है. संभव है कि आने वाले दिनों में बीजेपी भी अब सिलसिलेवार तरीके से बागी नेताओं को पार्टी में लाने की कवायद शुरू करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details