पटना:कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने नाइट कर्फ्यू के साथ शहर की दुकानों को अल्टरनेट-डे खोलने का निर्देश जारी किया है. साथ ही सभी को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने का आदेश भी जारी किया है, लेकिन राजधानी पटना की जितनी भी सब्जी मंडी हैं, वहां सरकार की कोरोना गाइडलाइंस को ठेंगा दिखाया जा रहा है. शहर के अधिकतर बड़ी सब्जी मंडियों में बेतहाशा भीड़ हो रही है.
ये भी पढ़ें-पटना में कंकड़बाग बना कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट, जानें किस इलाके में हैं कितने मरीज
मीठापुर सब्जी मंडी का हाल
शहर की मीठापुर सब्जी मंडी में दुकानदार से लेकर ग्राहक तक कोरोना गाइडलाइंस का माखौल उड़ा रहे हैं. सब्जी मंडियों में सुबह से लेकर शाम तक बेतहाशा भीड़ नजर आ रही है. ये भीड़ नाइट कर्फ्यू के सारे प्रभाव को खत्म कर रहा है. रात में कुछ लोगों को रोकने के लिए प्रशासन की सारी टीम लगी रहती है, लेकिन जब सब्जी मंडियों की बात करें तो दिन से ही लोग बिना मास्क और बगैर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.
सब्जी मंडियों में उमड़ी भीड़ मंडी में जानलेवा लापरवाही
इन मंडियों में लापरवाह लोगों को न तो कोई रोकने वाला है और ना ही कोई समझाने वाला है. मीठापुर सब्जी मंडी के कुछ दुकानदारों से हमने बात की तो उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए मास्क लगा लिया. सब्जी मंडियों में भीड़ को देखते हुए कुछ लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द लॉकडाउन लागू करें, अन्यथा स्थिति बहुत ही भयावह हो जाएगी.
कोरोनाकाल में सब्जियों की होम डिलीवरी बोरिंग कैनाल रोड सब्जी मंडी
बोरिंग कैनाल रोड के बीचोबीच निगम प्रशासन की तरफ से फुटपाथी दुकानदारों के लिए सब्जी मंडी का निर्माण करवाया गया है. सब्जी मंडियों में सुबह से लेकर शाम तक काफी भीड़ हुआ करती थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कहर की वजह से इन सब्जी मंडियों में लोगों का आना बंद हो गया. ये सरकार के लिए थोड़ी राहत की खबर है.
ये भी पढ़ें-मुफ्त में भाप लीजिए ...कोरोना काल में गजब इनोवेशन, कुकर-स्टोव और पाइप से बनाया स्टीम पार्लर
सब्जियों की होम डिलीवरी
बोरिंग कैनाल रोड सब्जी मंडियों में अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए सब्जी बेचने वाले दुकानदारों की सब्जी नहीं बिक रही हैं. अधिकतर सब्जियां खराब हो जा रहा ही. जिसको लेकर अब दुकानदारों ने सब्जी की होम डिलीवरी करना शुरू कर दिया है. दुकानदारों का कहना है कि जब हम लोग होम डिलीवरी करते हैं, तो उसका चार्ज भी नहीं लेते हैं. संक्रमण को लेकर इन सब्जी मंडी के दुकानदार काफी सचेत हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी दुकानदार मास्क का भी प्रयोग कर रहे हैं.
मंडियों में बिना मास्क के दिखे लोग एंटाघाट सब्जी मंडी में भीड़
जिला कलेक्ट्रेट के पास एंटाघाट सब्जी मंडी में भारी भीड़ देखी रही है. पटना संक्रमण के मामले में हॉटस्पॉट बनता जा रहा है, लेकिन सब्जी मंडियों में लगने वाली भीड़ को लेकर जिला प्रशासन सतर्क नजर नहीं आ रहा है. सब्जी मंडियों में कैमरे को देखते ही दुकानदार मुंह पर मास्क लगाना शुरू कर देते हैं.
ये भी पढ़ें-बोले मंत्री आर के सिंह- डॉक्टर से मारपीट करने वाले जाएंगे जेल, वहां भी होगी पिटाई
ऐसे कैसे टूटेगी कोरोना की चेन?
सरकार ने भले ही संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए दुकानों को अल्टरनेट-डे खोलने को लेकर नियम बना दिए हो और रात में कर्फ्यू भी लगा दिया हो, लेकिन दिन में जिस तरह से सब्जी मंडियों में भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में सरकार द्वारा संक्रमण को रोकने के प्रयास को ये लोग ठेंगा दिखा रहे हैं. कोरोना को रोकने के लिए सरकार को सबसे पहले अब इन सब्जी मंडियों के ऊपर भी कढ़ाई करने की जरूरत है.
लगातार बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार रोज नये रिकॉर्ड बना रहा हैं. सबसे अधिक राजधानी पटना में नए मामले सामने आए हैं. यहां पर 2643 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में 54 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. बिहार में हर घंटे 2 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 12,672 नए कोरोना पॉजिटिव बिहार में मिले हैं. इसमें अकेले पटना से 2801 कोरोना पॉजिटिवशामिल हैं. वहीं, इस वायरस से बीते 24 घंटों में 54 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-बड़े भाई की मौत के सदमे से गई छोटे भाई की जान, बोले पप्पू यादव- 'हत्यारे हैं सारे!'
ये भी पढ़ें-BIHAR CORONA UPDATE: पटना के अंचलाधिकारी और सीवान बीडीओ की कोरोना से मौत, 79% हुआ रिकवरी दर