पटना: ठंड के बढ़ते कहर और शीतलहरसे राजधानी पटना में इन दिनों लोगो का जीना मुहाल हो गया है. वहीं प्रशासन का दावा है कि ठंड को लेकर जिले के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. लेकिन ईटीवी संवाददाता द्वारा इसकी रियलिटी चेक में हकिकत ठीक इसके विपरित नजर आई. किसी भी चौक चौराहों पर पटना जिला प्रशासन द्वारा इस भीषण शीतलहर में अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की जाती थी. लेकिन इस वर्ष जिला प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण उन्हें बिना अलाव के ही सड़कों पर अपनी जिंदगी गुजारनी पड़ रही है. इसको लेकर ईटीवी संवाददाता ने जिले के अलग-अलग चौक चौराहों पर जाकर प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था का रियलिटी चेक किया.
बोरिंग रोड चौराहा
सबसे पहले पटना के बोरिंग रोड चौराहे की पड़ताल करने पर पता चला कि जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. इस चौराहे पर अपनी फूलों की दुकान सजाए राज कुमार मालाकार ने बताया कि इस वर्ष की बात छोड़िए यहां तो कई वर्षों से जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई.
ये भी पढ़ें:-सीएम सचिवालय के सामने पारा मेडिकल की छात्राओं ने किया हंगामा
इनकम टैक्स चौराहा
वहीं इनकम टैक्स चौराहे पर इसकी पड़ताल करने पर पता चला कि जिला प्रशासन द्वारा यहां भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. स्थानीय लोग और राहगीर ने बताया कि हर वर्ष जिला प्रशासन द्वारा इस चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की जाती थी. जिससे चौराहे से गुजरने वाले लोगों के साथ यात्री भी अलाव के सहारे कुछ समय गुजार लिया करते थे. लेकिन इस बार राहगीरों को इस भीषण ठंड में जिला प्रशासन की तरफ से कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है.
ठंड से ठिठुरते लोगों के लिए नहीं की गई अलाव की व्यवस्था ये भी पढ़ें:-रूपेश हत्याकांड में DGP का खुलासा- एयरपोर्ट पर पार्किंग ठेका को लेकर हुआ मर्डर
बिस्कोमान गोलंबर
वहीं जिले के बिस्कोमान गोलंबर के पास एक बड़ी आबादी सड़कों पर रात गुजराती है. इस चौराहे की पड़ताल करने पर पता चला की यहां भी ठंड को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. हालांकि इस चौराहे पर सड़कों पर अपनी जिंदगी गुजारने वाले लोगों ने बैंक रोड से लकड़ियां इकट्ठा कर किसी तरह शीत लहर और ठंड से खुद का बचाव करते नजर आए.
ये भी पढ़ें:-यादगार पारी खेलने के बाद सामने आया पंत का बयान, कहा- मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल
पीरमुहानी चौराहा
इस रियलिटी चेक के आखिरी दौर में वीर मोहनी चौराहे की पड़ताल की गई. वहां भी यही नजारा था. जिला प्रशासन ने सड़कों पर इस वर्ष शीतलहर में अलाव की व्यवस्था नहीं की है. बता दें कि इस इलाके में एक बड़ी आबादी ठेले और रिक्शेवाले की रहती है. लोग खुद से किसी तरह व्यवस्था कर ठंड से बचते नजर आए.