बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत-पाक मैच में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, देखिए पूरे दिन का पूर्वानुमान - match in Manchester

भारत-पाकिस्तान के बीच विश्वकप में मैनचेस्टर के ऐतिहासिक ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होने वाले महामुकाबले के लिए दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक तैयार हैं.

ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान, मैनचेस्टर

By

Published : Jun 16, 2019, 11:49 AM IST

पटना/मैनचेस्टर: वर्ल्ड कप के सबसे अहम मुकाबले पर सबकी नजर है. आज भारत-पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में मैच होना है. ऐसे में मौसम के मिजाज क्या कहता है. क्योंकि टूर्नामेंट में अभी तक बारिश के कारण चार मैच बिना गेंद डाले रद्द कर दिए गए हैं, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड का मैच भी शामिल है.

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले शनिवार को भारी बारिश हुई है. पिच पर कवर लगे हुए हैं. हालांकि, कुछ देर बाद बारिश चली और फिर बंद हो गई. इससे यहां आए क्रिकेट के प्रशंसकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई.

इस रिपोर्ट में देखिए क्या है मैनचेस्टर के मौसम का मिजाज

मौसम विभाग ने हालांकि, अनुमान लगाया है कि रविवार को रुक-रुक बारिश हो सकती हैं. इंग्लैंड के अनिश्चित मौसम को देखते हुए कुछ भी हो सकता है. विभाग के अनुसार, स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 12 से 1 बजे तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details