1. 'नहीं पढ़ायेंगे तो जाएगी नौकरी', बिहार के शिक्षकों को CM नीतीश की चेतावनी
बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर कई बार सवाल खड़े होते रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त लहजे में शिक्षकों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर पढ़ाएंगे नहीं तो नौकरी जाएगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...
2. 'कॉलेज में जब कोई लड़की आ जाती तो..' CM नीतीश ने सुनाया रोचक किस्सा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जो शिक्षक बच्चों को नहीं पढ़ाता है उसे नौकरी से निकाला जाए. जो अच्छा पढ़ा रहे हैं, उनका वेतन बढ़ाया जाए. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में अबुल कलाम आजाद जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया. पढ़ें पूरी खबर
3. पीयू छात्रसंघ चुनाव 2022: छात्राओं के वोट अहम, जानिये क्या हैं इनके मुद्दे
पीयू छात्र संघ चुनाव (PU student union election 2022) में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. उम्मीदवार वोटरों को लूभाने में जुटे हुए हैं. उनसे तरह-तरह के वादे किए जा रहे हैं. इन्ही सबके बीच ईटीवी भारत की टीम ने छात्राओं से इस चुनाव को लेकर उनके मुद्दे की बातचीत की. पढ़िये पूरी खबर.
4. देखिए क्या कह रही बिहार पुलिस-'ऐसे-ऐसे किया और कैदी फरार हो गया'
नवादा कोर्ट में पेशी के लिए जा रहा एक कैदी पुलिस की गिरफ्तर से फरार हो (Prisoner Absconding In Nawada) गया. कैदी को ले जा रहे सिपाही ने अपनी लापरवाही को छुपाते हुए कहा कि कैदी ने ऐसे-ऐसे किया और हथकड़ी सरका कर फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर...
5. PFI से जुड़े लोगों पर एक्शनः केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव को सात संदिग्धों के बैंक खाता और PAN का डिटेल भेजा
केंद्र सरकार ने पीएफआई से जुड़े सात संदिग्ध लोगों (Action Against People Suspected with PFI) के नाम, बैंक डिटेल, पैन नंबर की जानकारी मुख्य सचिव को भेजी है. सरकार द्वारा लगातार इससे जुड़े संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.