बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नहीं पढ़ायेंगे तो जाएगी नौकरी'-शिक्षकों को CM नीतीश की चेतावनी, पढ़िये 10 बड़ी खबरें

शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबरों में पढ़िये, बिहार के शिक्षकों को CM नीतीश की चेतावनी. पीयू छात्रसंघ चुनाव 2022: छात्राओं के वोट अहम, जानिये क्या हैं इनके मुद्दे. PFI से जुड़े लोगों पर एक्शन. सुपौल में एसएसबी जवान के बुजुर्ग पिता की लाठी से पीट पीटकर हत्या. सेक्स वर्कर की बेटी बनी NHRC सलाहकार.

7pm
7pm

By

Published : Nov 11, 2022, 7:22 PM IST

1. 'नहीं पढ़ायेंगे तो जाएगी नौकरी', बिहार के शिक्षकों को CM नीतीश की चेतावनी
बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर कई बार सवाल खड़े होते रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त लहजे में शिक्षकों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर पढ़ाएंगे नहीं तो नौकरी जाएगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

2. 'कॉलेज में जब कोई लड़की आ जाती तो..' CM नीतीश ने सुनाया रोचक किस्सा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जो शिक्षक बच्चों को नहीं पढ़ाता है उसे नौकरी से निकाला जाए. जो अच्छा पढ़ा रहे हैं, उनका वेतन बढ़ाया जाए. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में अबुल कलाम आजाद जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया. पढ़ें पूरी खबर

3. पीयू छात्रसंघ चुनाव 2022: छात्राओं के वोट अहम, जानिये क्या हैं इनके मुद्दे
पीयू छात्र संघ चुनाव (PU student union election 2022) में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. उम्मीदवार वोटरों को लूभाने में जुटे हुए हैं. उनसे तरह-तरह के वादे किए जा रहे हैं. इन्ही सबके बीच ईटीवी भारत की टीम ने छात्राओं से इस चुनाव को लेकर उनके मुद्दे की बातचीत की. पढ़िये पूरी खबर.

4. देखिए क्या कह रही बिहार पुलिस-'ऐसे-ऐसे किया और कैदी फरार हो गया'
नवादा कोर्ट में पेशी के लिए जा रहा एक कैदी पुलिस की गिरफ्तर से फरार हो (Prisoner Absconding In Nawada) गया. कैदी को ले जा रहे सिपाही ने अपनी लापरवाही को छुपाते हुए कहा कि कैदी ने ऐसे-ऐसे किया और हथकड़ी सरका कर फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

5. PFI से जुड़े लोगों पर एक्शनः केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव को सात संदिग्धों के बैंक खाता और PAN का डिटेल भेजा
केंद्र सरकार ने पीएफआई से जुड़े सात संदिग्ध लोगों (Action Against People Suspected with PFI) के नाम, बैंक डिटेल, पैन नंबर की जानकारी मुख्य सचिव को भेजी है. सरकार द्वारा लगातार इससे जुड़े संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

6. हाथ में तिरंगा-कुदाल लेकर पहुंचे पर्चाधारी, कई एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा, चुपचाप देखती रही पुलिस
बेतिया में पर्चाधारियों के सब्र का बांध टूट गया. हाथ में तिरंगा और कुदाल लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए. मौके पर सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद थे. लेकिन वे चुपचाप जमीन पर कब्जा होते हुए देखते रहे. कई एकड़ जमीन पर पर्चाधारियों ने कब्जा (People Occupied Government Land In Bettiah) कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

7. सुपौल में एसएसबी जवान के बुजुर्ग पिता की लाठी से पीट पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
बिहार के सुपौल में एसएसबी जवान के बुजुर्ग पिता की लाठी से पीट पीटकर हत्या (Elderly murdered in Supaul) कर दी गई है. यह घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर वार्ड नंबर 2 की है. पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर छानबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

8. मुजफ्फरपुरः बस सट जाने से जमीन पर गिरा दाल का पैकेट, दबंगों ने पीट-पीटकर कर दी ड्राइवर की हत्या
जिले के सकरा थाना इलाके के बरियारपुर ओपी के गौरिहार गांव में मामूली बात पर दबंगों ने एक दलित बस ड्राइवर की पीट पीटकर हत्या (Bus driver mob killed in Muzaffarpur) कर दी. बस चालक कीपीट-पीटकर हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बरियारपुर ओपी थाना पुलिस ने आसपास से छह-सात लोगों को हिरासत में लिया है.

9. न्याय की गुहार लगाने RJD कार्यालय पहुंचा विवाहिता का पिता, बोला- 9 महीने से गायब है मेरी बेटी
राजधानी पटना स्थित राजद कार्यालय (RJD Office Patna) के बाहर एक पिता शुक्रवार को न्याय की गुहार लगाने पहुंचा. उनके साथ गांव के भी कई लोग थे. सभी लोग हाथ में पोस्टर लिए थे, जिसपर लिखा था कि बिहार में पुलिसिया राज है. खुशी कहां है, पुलिस कारवाई नहीं कर रही है और ससुराल वालों ने खुशी की हत्या कर दी है. प्रशासन प्राथमिकी भी दर्ज नहीं कर रही है.

10. सेक्स वर्कर की बेटी बनी NHRC सलाहकार: बेटियों को शिक्षा से जोड़ने की पहल कर रही नसीमा खातून
मुजफ्फरपुर के रेड लाइट एरियो में पली बढ़ी नसीमा खातून को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (Naseema Khatoon becomes advisor to NHRC) में सलाहकार बनाया गया है. कोर ग्रुप के सदस्य‌ के तौर पर नसीमा खातून को भी नॉमिनेट किया गया. उन्हें वंचित जमात से आने वाली 'परचम' संगठन की सचिव के रूप में नॉमिनेट किया गया. रेड लाइट एरिया की रहने वाली लड़की की इस सफलता पर लोग बधाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details