बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार को लाशों का ढेर बना रहे नीतीश कुमार'- BJP के इस आरोप के बारे में पढ़िये रात नौ बजे तक की 10 बड़ी खबरों में - प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड

बिहार की रात नौ बजे तक की 10 बड़ी खबरों में पढ़िये, छपरा में जहरीली शराब से हुए मौत मामले में दिन भर चली उठापटक की खबरें. विपक्ष कह रहा है कि 'बिहार को लाशों का ढेर बना रहे नीतीश कुमार' तो वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 'बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से सफल'. बेतिया पुलिस का खौफ : कुख्यात फिरदौस ने लखनऊ कोर्ट में किया सरेंडर.

9 PM
9 PM

By

Published : Dec 15, 2022, 9:16 PM IST

1. 'बिहार को लाशों का ढेर बना रहे नीतीश कुमार'.. BJP के दिग्गज नेताओं ने सारण में डाला डेरा
Bihar Hooch Tragedy: सारण में शराब पीने से 40 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना से सूबे में सियासी सरगर्मी भी बढ़ा दी है. आज मशरख पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार को लाशों का ढेर बना रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

2. Bihar Hooch Tragedy: महिलाओं ने घेरा अमनौर थाना, कहा- 'खुलेआम बिक रही शराब.. नहीं तो बच जाती जान'
बिहार के सारण में महिलाओं ने अमनौर थाना का घेराव कर दिया. आक्रोशितों का आरोप है कि गांव में जहरीली शराब से मौत हो रही है, लेकिन पुलिस वाले हाथ पर हाथ धरकर बैठे हैं. अगर पुलिस मुस्तैदी से काम करती तो आज उनके परिजन जिंदा होते.. पढ़ें- Chhapra Hooch Tragedy-

3. 'बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से सफल', छपरा शराब कांड पर उमेश कुशवाहा का हैरान करने वाला बयान
बिहार में जहरीली शराब से मौतों के बाद शराबबंदी कानून को लेकर फिर से समीक्षा की मांग उठ रही है. विपक्ष लगातार इस मामले को लेकर हंगामा कर रहा है और पूछा जा रहा है कि लोगों की मौतों का जिम्मेदार कौन है? वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा शराबबंदी को बिहार में पूरी तरह से सफल बताने में लगे हैं. सुनिए उमेश कुशवाहा का बयान.. (chhapra hooch tragedy)

4. 'लालू के गुण नीतीश में आ गए हैं', जहरीली शराब से मौत पर CM के बयान पर सुशील मोदी का पलटवार
सुशील मोदी ने जहरीली शराब से मौत मामले में सीएम नीतीश के द्वारा दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि सीएम का ऐसा बयान उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है. पूरा प्रशासन मामले को दबाने में लगा है. सीएम में लालू के गुण आ गए हैं. बिहार में समांतर व्यवस्था खड़ी हो गई है. जिससे प्रशासन पुलिस के लोग लाखों करोड़ों कमा रहे हैं. (chhapra hooch tragedy case)

5. बेतिया पुलिस का खौफ : कुख्यात फिरदौस ने लखनऊ कोर्ट में किया सरेंडर, प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का हैं मुख्य आरोपी
बिहार के बेतिया में 2 दिसंबर की रात प्रॉपर्टी डीलर सह सभापति प्रत्याशी राजेश श्रीवास्तव (Murder Of Property Dealer in Bettiah) की बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने कुख्यात फ़िरदौस अख्तर और मोनू शर्मा की संलिप्तता बतायी थी. पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन फिरदौस फरार था. अब खबर आ रही है कि फिरदौस ने लखनऊ में सरेंडर कर दिया है.

6. 'अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से पहले व्यवस्था करे सरकार', राज्यपाल से मांझी ने की मांग
Bihar Politics बिहार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जीतन राम मांझी ने राज्यपाल से मुलाकात की. मांझी ने मांग की है कि सरकार पहले व्यवस्था करे उसके बाद अतिक्रण हटाने की कार्रवाई करे. वहीं छपरा में शराब से 46 की मौत (Bihar Hooch Tragedy) पर कहा कि इसमें गरीब लोग ही मारे जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

7. पटना-डोभी नेशनल हाईवे के सुस्त निर्माण से HC नाराज, जायजा लेने के लिए गठित की वकीलों की टीम
बिहार में चल रहे पटना गया डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में हो रही देरी पर पटना हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है. प्रतिज्ञा नाम की एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए निर्माण कार्यों काजायजा लेने के लिए कोर्ट ने वकीलों की तीन टीमों का गठन किया है. अधिवक्ता मनीष कुमार इन टीमों के साथ निरीक्षण करेंगे.

8. Ranji Trophy 2022: बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 221 रनों से दी करारी मात
पटना में रणजी ट्रॉफी के मैच में बिहार की टीम ने कमाल कर दिखाया है. बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को करारी शिकस्त दी है. सचिन कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया. (Bihar wins in Ranji Trophy 2022)

9. गया के लोग रोजाना 50 हजार KG चिकेन खा रहे हैं, कड़कनाथ मुर्गे की बढ़ी डिमांड
आजकल लोग अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने को लेकर जागरुक हैं. ऐसे में ठंड के मौसम में कड़कनाथ मुर्गे की डिमांड काफी बढ़ गई है. सिर्फ गया की बात करें तो यहां रोजाना 50 हजार किलो चिकेन की खपत हो रही है और उसमें भी ज्यादातर लोग कड़कनाथ चिकेन ही मांग करते हैं. कड़कनाथ मुर्गी का अंडा भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. वहीं कड़कनाथ मुर्गे के क्रय और विक्रय बढ़ाने को लेकर नाबार्ड भी सहयोग करती है. जानें फायदे.. (Benefits of Kadaknath Chicken)

10. मुजफ्फरपुर: ट्रक से कुचलकर स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत, स्कूल में छुट्टी होने के बाद लौट रही थी घर
मुजफ्फरपुर में गुरुवार को ट्रक ने स्कूटी में धक्का मार दिया. हादसे में ट्रक पर सवार शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गयी. स्कूल की छुट्टी के बाद शिक्षिका आवास पर लौट रही थी, इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गयी. आक्रोशित लोगाें ने एनएच 28 को जाम कर दिया. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों काे समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details