1. बिहार की सड़कों पर चलना खतरनाकः पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की गयी जान
एनसीआरबी की रिपोर्ट अनुसार वर्ष 2021 में बिहार में सड़क हादसों के कुल 9553 मामले सामने आये. हादसे में 7660 लोगों की मौत हुई. इसके मुताबिक बिहार में हर दिन 20 से ज्यादा लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई है. दो पहिया वाहनों से हुई दुर्घटनाओं में 2657 लोगों की मौत हुईं. ट्रक की चपेट में आने से 126 लोग मारे गए. एसयूवी, कार और जीप से हुई दुर्घटनाओं में 504 लोगों की मौत हुईं. ये आंकड़े बताते हैं कि हमें सावधानी बरतने की जरूरत है.
2. ड्राइवर ने नहीं पी होती शराब तो न होता वैशाली हादसा: ब्लड टेस्ट में मिले 45% अल्कोहल के साक्ष्य
बिहार के वैशाली में हुए सड़क हादसे में ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. इस बात की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से कर दी गई है. ब्लड सेंपल की जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि ट्रक के ड्राइवर के खून जांच में 45 फीसदी अल्कोहल के साक्ष्य (Alcohol Quantity found in Blood Sample) मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर-
3. वैशाली हादसे पर BJP- 'शराब के चलते एक्सीडेंट', RJD बोली-'ऐसी घटना पर राजनीति ठीक नहीं'
बिहार के वैशाली (Road Accident In Vaishali) में हुए हादसे में 12 लोगों की मौत को लेकर सियासत तेज हो गई है. एक ओर जहां भाजपा प्रवक्ता बिहार सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं. वहीं राजद प्रवक्ता का कहना है कि ऐसी दर्दनाक घटना पर राजनीति करना ठीक नहीं है. भाजपा ने शराबबंदी को मुद्दा बनाते हुए सरकार को घेरा है. पढ़ें पूरी खबर...
4. चाची की हैवानियत: 3 साल के भतीजे के मुंह में मिट्टी भरकर मार डाला, घर में ही दफनाया शव
बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Crime News) में चाची ने अपने भतीजे की हत्या कर घर में ही दफना दिया. घर के जब सभी लोग खेत गए हुए थे तो हैवान चाची ने तीन साल के मासूम के मुंह में मिट्टी व पत्थर भरकर मार दिया और उसे घर में दफना रही थी. पढ़ें पूरी खबर...
5. वैशाली के पातेपुर प्रखंड कार्यालय में घुसकर प्रमुख पति ने बीडीओ को पीटा
वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड कार्यालय में घुसकर बीडीओ की 10 की संख्या में लोगों घायल कर दिया. बीडीओ को गंभीर स्थति में हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..