1. आरा में पिता-पुत्र को अपराधियों ने गोलियों से भूना, बेटे की मौके पर ही मौत
बिहार के भोजपुर जिले में एक बार फिर हथियारबंद अपराधियों ने तांडव मचाया (Crime In Bhojpur) है. आरा में दुकान पर बैठे पिता–पुत्र को हथियार बंद बदमाशों ने गोली मार दी. हमले में पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती. परिजनों ने बताया कि घायल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वारदात नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मोहल्ले की बतायी जा रही है. मृतक युवक का शिवगंज में आटा मिल है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के विवाद में नामजद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है.
2. लापरवाही की हद! एक कमरा और जमीन पर 13 महिलाएं.. बिहार के अस्पताल में ऐसे हुआ बंध्याकरण ऑपरेशन
बिहार से एक बार फिर बेहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल तस्वीर सामने आई है. खगड़िया जिले के परबत्ता में बंध्याकरण के नाम पर अव्यवस्था देखने को मिली. यहां ऑपरेशन के लिए पहुंची महिलाओं को जमीन पर लिटा दिया गया.
3. कुढ़नी विधानसभा उपचुनावः JDU के मनोज कुशवाहा बने महागठबंधन के प्रत्याशी
कुढ़नी उपचुनाव में मनोज कुशवाहा महागठबंधन के प्रत्याशी (Kurhani by election Manoj Kushwaha candidate) बने हैं. इसकी आधिकारिक घोषणा महागठबंधन के नेताओं ने मिलकर की. बता दें कि यह सीट पिछले चुनाव के आधार पर राजद के पास थी.
4. '...तो नीतीश के इशारे पर RJD में जगदानंद को किनारे लगाने की मुहिम'
Bihar Politics बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह प्रदेश के बड़े नेता हैं. कहा जाता है कि वे कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते. जरूरत पड़ने पर अपने पार्टी नेताओं के खिलाफ भी बोलने से पीछे नहीं हटे. पिछले कुछ दिनों से जगदानंद सिंह पार्टी ऑफिस नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में उनकी नाराजगी की चर्चा जोरों पर है. इस बीच बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार के इशारे पर जगदानंद सिंह को अपमानित कर पार्टी से बाहर कराने की तैयारी हो रही हैं. पढ़ें पूरी खबर
5. 'CM नीतीश कुमार सत्ता के लिए दाऊद इब्राहिम से भी मिला सकते हैं हाथ'- BJP सांसद
बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathabandhan Govrnment In Bihar) बनने के बाद बीजेपी के निशाने पर सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड है. इसी क्रम में ताजा हमला बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किया है. उन्होंने कहा कि सीएम सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर....