1. बोले जीतन राम मांझी- हिंदू बनकर भी 75 साल से हैं गुलाम, पूजा कराने वाले खाते हैं मांस और पीते हैं शराब
बिहार के गया पहुंचे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया है. उनके बयान के बाद सियासी घमासान मचना तय है. उन्होंने कहा है कि हिंदू बनकर अनुसूचित जाति को 75 साल हो गए, लेकिन अभी गुलाम बने हुए (Jitan Ram Manjhi On Pandit) हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...
2. बिहार में दलितों और महादलितों के नाम पर होती है सिर्फ राजनीति, उनकी स्थिति बहुत खराब: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने दलित बस्तियों के हालात पर (condition of Dalits and Mahadalits in Bihar) चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आज भी लोग जमीन पर अपनी झोपड़ी या मिट्टी के घर में सोते हैं. अगर बरसात में या किसी वजह से घर में पानी घुस गया तो 3-4 महीने चाचर लगा कर ही सोना पड़ता है. यह तब है जब दलित-महादलित के नाम पर यहां 12-15 साल से राजनीति हो रही है.
3. दबंगों ने रोका रास्ता : नाराज सैकड़ों दलितों ने हाजीपुर-महनार NH किया जाम
रास्ता रोके जाने के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने एनएच 122 बी (NH jam due to road demand in Vaishali) को जाम कर दिया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आम यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम करने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. लोगों को समझाने में जुटी थी.
4. बिहार में शराब पीने वालों की अब खैर नहीं, आधार के जरिए तुरंत हो जाएगी पहचान
बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law In Bihar) लागू होने के बाद भी वाइन का नशा करने वालों की कोई कमी नहीं है. लेकिन अब अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो हो जाइए सावधान. क्योंकि शराबियों की पहचान सत्यापित करने के लिए (Verification of alcoholics in bihar) सरकार आधार से आपका सार डाटा जोड़ने जा रही है. इसकी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से मंजूरी भी मिल गई है. पढ़ें पूरी खबर...
5. कब होगी 7वें चरण की शिक्षक बहाली? : पटना में जुटे शिक्षक अभ्यर्थी, पुष्पलता ने डिप्टी सीएम के लिए कह दी बड़ी बात
सातवें चरण शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने पटना के गर्दनीबाग में जमकर प्रदर्शन किया. वैशाली से आई शिक्षक अभ्यर्थी पुष्पलता कुमारी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) पर जमकर भड़ास निकाली. देखे वीडियो...