1. कोरोना को लेकर CM नीतीश ने जताई चिंता, कहा- 'मैं तो पॉकेट में मास्क लेकर चलता हूं'
मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर चिंता जताई (CM Nitish Kumar expressed concern about Corona) है. पटना के बापू सभागार में स्वास्थ्य विभाग के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वो अपने पॉकेट में मास्क हमेशा लेकर चलते हैं. पढ़ें पूरी खबर.
2. दलितों को देवघर मंदिर में प्रवेश दिलाने वाले श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर अखिलेश ने 'कहार' जाति का किया अपमान
श्री बाबू के नाम से चर्चित बिहार केसरी ने दलितों के सामाजिक बराबरी और समानता के लिए प्रयास किया था. देवघर के प्रख्यात शिव मंदिर में दलितों का प्रवेश वर्जित था तो श्री बाबू ने दलितों को मंदिर में प्रवेश कराने के लिए संघर्ष किया और दलितों के लिए मंदिर का दरवाजा खुलवाया था. उसी श्रीकृष्ण सिंह की जयंती के दौरान भाजपा के भूमिहार नेताओं पर निशाना साधने के क्रम में कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह, पिछड़े वर्ग की एक जाति का अपमान कर गये.
3. श्रीकृष्ण जयंती के बहाने PM पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद ने भूमिहारों के लिए कह दी ये बड़ी बात
4. तेजस्वी यादव के बयान पर अश्विनी चौबे का पलटवार, बोले- 'अब आठवीं पास भी PM मोदी पर देंगे बयान'
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के पीएम मोदी पर दिए बयान पर केंंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पलटवार करते हुए कहा कि कि अब तेजस्वी यादव भी प्रधानमंत्री पर भला टिप्पणी कर सकतें हैं?, यह तो संस्कार की बात है.