1. BPSC प्रारंभिक परीक्षा में बदलाव: 200 अंकों के होंगे प्रश्न पत्र, निगेटिव मार्किंग का भी होगा प्रावधान
बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है. अब प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों का होगा. वहीं, निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.
2. डाक विभाग की पहल: अपनी मिट्टी से दूर रहने वाले लोगों के पास पहुंचाएगा छठ पूजन सामग्री
डाक विभाग की ओर से लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए पूजन सामग्रियों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने की पहल शुरू की गई. पूरी दुनिया में रहने वाले बिहारी के पास उनकी मिट्टी व सुगंध को डाकघर के माध्यम से पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. पढ़िये, कैसे आप बिहार में बने केराव, सूप, ठेकुआ सांचा, गोइठा, भागलपुरी साड़ी, पानपत्ता, कपूर, सहित कई पूजन सामग्री मंगवा सकते हैं.
3. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव का ऐलान- दिवाली छठ में नहीं कटेगी बिजली
बिहार में छठ पूजा और दीपावली के दौरान सही रूप से बिजली की आपूर्ति हो इसकी तैयारी कर ली गयी है. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने इसको लेकर जानकारी दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...
4. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के साथ कार्यकर्ता ने की तू तू मैं मैं, देखें Live Video
जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में आज हंगामा (Uproar In JDU Public Hearing Program) हो गया. ये हंगामा किसी और ने नहीं किया, बल्कि पार्टी के ही कार्यकर्ता करने लगे. जनसुवाई कार्यक्रम में एक कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केंद्र की समस्या को लेकर पहुंचा था. जिसका समाधान होते नहीं देख, वर्कर का पारा सातवें आसमान पर चला गया. जिसके बाद वो मंत्री मदन सहनी से भिड़ गया और तू-तू-मैं-मैं करने लगा. पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो...
5. AC बोगी में बैठा था GRP जवान, टिकट मांगते ही TTE से करने लगा मारपीट, देखें वीडियो
कटिहार का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्रेन में टीटीई और जीआरपी जवान में भिड़ंत दिखाई पड़ रही है. बताया जा रहा है कि चितपुर एक्सप्रेस के एसी बोगी में बैठे जवान से TTE ने जैसे ही टिकट मांगा विवाद शुरू हो गया.