1. गोपालगंज में तेजस्वी-नीतीश ने AIMIM को हल्के में लेकर बड़ी भूल कर दी..? NOTA ने भी बिगाड़ा खेल
बिहार की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गये. मोकामा में अनुमान के मुताबिक ही नीतजा रहा. लेकिन, गोपालगंज में कम अंतर से हार-जीत ने सभी काे चौंका दिया. चुनाव में एआईएमआईएम (AIMIM) उम्मीदवार को मिले वोट ने यह संदेश दिया है कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है.
2. विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर अपनी डफली अपना राग, राजनेताओं के चश्मे से देखिये रिजल्ट
बिहार में दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. आरजेडी और बीजेपी को एक-एक सीट पर जीत मिली है. दोनों ही दलों ने अपनी अपनी सीट बरकरार रखी है. चुनाव के इस परिणाम पर सभी की नजर थी. नीतीश के एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में शामिल होने के बाद पहला चुनाव था. चुनाव परिणाम आने के बाद सभी राजनीतिक दल अपने अपने चश्मे से इसे कैसे देख रहे हैं, इसे समझते हैं.
3. छोटे सरकार के खिलाफ BJP की तैयारी फुस्स, सूरजभान भी अनंत सिंह का तिलिस्म तोड़ नहीं पाए...
मोकामा विधानसभा चुनाव (Mokama Assembly By Election) में आखिरकार अनंत सिंह का जलवा इस बार भी कम नहीं हुआ. अनंत सिंह जेल में हैं, और उनकी पत्नी चुनाव लड़ी हैं और विरोध में कभी मोकामा के डॉन कहे जाने वाले पूर्व सांसद सूरजभान के नजदीकी ललन सिंह की पत्नी चुनाव मैदान में थी. सूरजभान ने भी मोकामा में इस बार खुलकर प्रचार किया लेकिन सूरजभान भी अनंत सिंह के तिलिस्म को तोड़ नहीं सका. पढ़ें पूरी खबर..
4. 'गर्लफ्रेंड के परिजनों ने बॉयफ्रेंड को घर बुलाकर बेरहमी से पीटा'.. अस्पताल में मौत
पटना में गर्लफ्रेंड के परिजनों के पिटाई के कारण युवक की मौत का आरोप परिजनों ने लगाया है. पुलिस ने इससे जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..
5. पुलिस से जबरन पोकलेन छुड़वाने के आरोप में पटना का फर्जी पत्रकार गिरफ्तार
आरा में फर्जी पत्रकार गिरफ्तार ( fake journalist arrested In Aara) हुआ है. पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी भीम कुमार सिंह का पुत्र रवि रंजन सिंह है. साथ ही पुलिस ने दो हत्या के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.