1. ठंड बढ़ी लेकिन कम नहीं हो रहे बिहार में डेंगू केस, पटना में सभी रिकॉर्ड टूटे
बिहार में डेंगू का कहर अब भी जारी है. राज्य के अलग-अलग जिलों से डेंगू के केस मिल रहे हैं. सरकारी आंकड़ों में डेंगू ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) डेंगू पर काबू पाने के लिए सख्ती से काम कर रहा है.
2. 'बिहार सरकार 25 साल में भी 10.5 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा पूरा नहीं कर पाएगी' -सुशील मोदी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुरुवार काे 142 उर्दू अनुवादक के साथ कुल 183 लोगों को नियुक्ति पत्र (nitish kumar distributed appointment letters) बांटे. मुख्यमंत्री ने खाली पड़े पदों को शीघ्र भरने का निर्देश भी दिया. इसके बाद भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है, उनकी बहाली की प्रक्रिया एनडीए सरकार के समय ही पूरी हो चुकी थी.
3. पटना: 4 नंवबर से शिक्षक अभ्यार्थियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन, विज्ञप्ति जारी नहीं होने से हैं नाराज
पटना में शिक्षक अभ्यर्थी (Teacher Candidates In Patna) कल यानी 4 नंवबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. शिक्षक अभ्यर्थी सातवें चरण की प्राथमिक विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग में शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन आन्दोलन करेंगें. शिक्षा विभाग ने इसी साल 26 मई को ही जुलाई के अंत तक विज्ञापन जारी करने संबंधित शेड्यूल जारी किया था. लेकिन अबतक विज्ञप्ति जारी नहीं हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...
4. शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा अक्टूबर माह का वेतन, विभाग को राशि कराई गई उपलब्ध
बिहार के समग्र शिक्षा अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार की शिक्षा विभाग के द्वारा राज्य में कार्यरत समग्र शिक्षा अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षकों के अक्टूबर माह की सैलरी जारी कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
5. किसानों के लिए मंत्री पद कुर्बान किया, जरूरत पड़ी तो आगे भी दूंगा कुर्बानी : सुधाकर सिंह
बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने किसानों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने मंत्री पद की कुर्बानी किसानों के लिए दी. जरूरत पड़ी तो वो आगे भी इसके लिए तैयार हैं. पढ़ें-