बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में छठ घाट बना रहे युवक काे मगरमच्छ ने निगला, पढ़िये नौ बजे तक की 10 बड़ी खबरें

बिहार की रात नौ बजे तक की 10 बड़ी खबरों में पढ़िये, छठव्रतियों ने ग्रहण किया नहाय-खाय का प्रसाद. 3D पेंटिंग से जगमगाएगा राजधानी पटना के छठ घाट. 17 वर्षों से छठ कर रही है जूही यासमीन. मुजफ्फरपुर में छठ घाट बना रहे युवक काे मगरमच्छ ने निगला.

9 PM
9 PM

By

Published : Oct 28, 2022, 9:11 PM IST

1. Chhath Puja 2022: छठव्रतियों ने ग्रहण किया नहाय-खाय का प्रसाद
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुरू (First Day of Chhath Puja Nahay Khay) हो गया. छठ व्रतियों ने आज अपने शहर के पवित्र जलकुंडों में स्नान किया और नए वस्त्र धारण कर पूजा अर्चना की. इसके बाद छठव्रतीं कद्दू की सब्जी और चने का दाल प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. छठ पूजा के दूसरे दिन खरना है. पढ़ें पूरी खबर...

2. 3D पेंटिंग से जगमगाएगा राजधानी पटना के छठ घाट, मिथिला पेंटिंग देगा आकर्षक लुक
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) आज नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. बावजूद इसके राजधानी पटना के कई ऐसे गंगा घाट हैं, जहां छठ पूजा के लिए चल रही तैयारी अधूरी है. जिला प्रशासन की टीम समय रहते तैयारियों को पूरा करने में जुटी है. घाटों को आकर्षक लुक देने के लिए आर्टिस्ट 3D पेंटिंग कर रहे हैं. साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

3. लोक आस्था का महापर्व: बेतिया में बेटे के दीर्घायु होने के लिए 17 वर्षों से छठ कर रही है जूही यासमीन
लोक आस्था का महापर्व छठ हिन्दू ही नहीं मुस्लिम महिलाओं के लिए भी आस्था का प्रतीक बन गया है. पहले मुस्लिम समुदाय के लोग छठ में सहयोग करते थे, अब पर्व के प्रति आस्था इतना बढ़ गया है कि कई मुस्लिम महिलाएं छठ व्रत करती हैं. नरकटियागंज नगर के वार्ड संख्या 7 की एक मुस्लिम महिला विगत 17 वर्षो से छठी मईया (Muslim woman doing Chhath for son in Bettiah) की पूजा करते आ रही हैं. आइये जानते हैं उनकी आस्था की कहानी.

4. पटना: पुत्र प्राप्ति के बाद नजमा 9 साल से कर रही छठ, पूरा परिवार करता सहयोग
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2022) हर कोई श्रद्धा भाव से करता है. बिहार यूपी के साथ-साथ पूरे देश और विदेश में भी छठ व्रत किया जाता है. इतना ही नहीं इस महापर्व को पूरे भक्ति भाव से कुछ मुस्लिम महिलाएं भी करती हैं. ऐसी ही एक महिला नजमा खातून हैं जो पिछले नौ साल से छठ व्रत कर रही हैं. पढ़ें पूरी खबर..

5. मुजफ्फरपुर में छठ घाट बना रहे युवक काे मगरमच्छ ने निगला, लोगों में दहशत
जिले के भवानीपुर गांव में बागमती नदी के किनारे छठ पूजा के लिए घाट बनाते समय युवक को मगरमछ ने निगल लिया. घाट की साफ सफाई के बाद युवक नदी में स्नान करने गया था तभी मगरमच्छ ने उसे खींच लिया. मृतक की पहचान भवानीपुर के 25 वर्षीय श्रवण कुमार के रूप में की गयी.

6. बेउर जेल में 22 पुरुष और महिला कैदी कर रहे हैं छठ महापर्व, जेल प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूरी
बेउर जेल में (Prisoners Are Doing Chhath Festival) लोक आस्था का महापर्व (Chhath Puja) छठ पूजा धूम-धाम से मनाया जा रहा है. जेल प्रशासन ने बताया कि जेल में बंद 22 कैदी महापर्व छठ व्रत को कर रहे हैं. जिसमें महिला कैदी और पुरुष कैदी दोनों शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

7. मधेपुरा में चौकीदार की गोली मारकर हत्या, अपराधी को पकड़ने के दौरान मारी गोली
मधेपुरा में चौकीदार की गोली मारकर हत्या करने (Police Personal Shot Dead In Madhepura) का मामला सामने आया है. एसपी ने कहा कि घटना मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के सखुआ भेलवा गांव स्थित रामकजनकी मंदिर के नजदीक की है. एसपी ने कहा कि जल्द ही अपराधी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

8. 2024-25 में कौन जिताने का रखता है मद्दा! BJP-JDU से लेकर कांग्रेस को है तलाश
बिहार में मिशन 2024 और 2025 (Mission 2024 in Bihar) को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. इस बीच बिहार के प्रमुख दलों जदयू, भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हाल ही में हुआ है, लेकिन वे नाराज चल रहे हैं. कहा जा रहा है कि वे इस्तीफा देना चाह रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो राजद भी अपना प्रदेश अध्यक्ष तलाश करेगा. ऐसे में ये सभी दल सामाजिक और जातीय समीकरण को साधने का प्रयास करेंगे. इन चारों दलों की रणनीति क्या हो सकती है, इसे समझते हैं.

9. 'BJP के चिराग' पर JDU और RJD ने साधा निशाना- 'कुछ भी कर लें जीत महागठबंधन की ही होगी'
बिहार विधानसभा (bihar by election 2022 ) की दो रिक्‍त सीटों मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव होने जा रहा है. तीन नवंबर को दोनों सीटों पर मतदान होना है. छह नवंबर को मतगणना होगी. इनमें से एक सीट पर भाजपा, जबकि दूसरी सीट पर राजद का कब्जा था. दोनों दलों के सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती है.

10. गोपालगंज में 1 क्विंटल 62 किलो चांदी बरामद, कीमत 1 करोड़ रुपये
गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम शराब के लिए चेकिंग (Checking Vehicle For Liquor In Gopalganj) कर रही थी. इसी बीच एक लग्जरी ब्रांड की कार पुलिस को देखते ही रॉन्ग साइड से भागने लगी. शराब के शक में पुलिस ने कार को पीछा कर पकड़ लिया. इसके बाद जब कार की चेकिंग की तो पुलिसवालों के होश उड़ गए. कार में एक 1 क्विंटल 62 किलो चांदी के जेवर मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details