1. Chhath Puja 2022: छठव्रतियों ने ग्रहण किया नहाय-खाय का प्रसाद
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुरू (First Day of Chhath Puja Nahay Khay) हो गया. छठ व्रतियों ने आज अपने शहर के पवित्र जलकुंडों में स्नान किया और नए वस्त्र धारण कर पूजा अर्चना की. इसके बाद छठव्रतीं कद्दू की सब्जी और चने का दाल प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. छठ पूजा के दूसरे दिन खरना है. पढ़ें पूरी खबर...
2. 3D पेंटिंग से जगमगाएगा राजधानी पटना के छठ घाट, मिथिला पेंटिंग देगा आकर्षक लुक
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) आज नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. बावजूद इसके राजधानी पटना के कई ऐसे गंगा घाट हैं, जहां छठ पूजा के लिए चल रही तैयारी अधूरी है. जिला प्रशासन की टीम समय रहते तैयारियों को पूरा करने में जुटी है. घाटों को आकर्षक लुक देने के लिए आर्टिस्ट 3D पेंटिंग कर रहे हैं. साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है.
3. लोक आस्था का महापर्व: बेतिया में बेटे के दीर्घायु होने के लिए 17 वर्षों से छठ कर रही है जूही यासमीन
लोक आस्था का महापर्व छठ हिन्दू ही नहीं मुस्लिम महिलाओं के लिए भी आस्था का प्रतीक बन गया है. पहले मुस्लिम समुदाय के लोग छठ में सहयोग करते थे, अब पर्व के प्रति आस्था इतना बढ़ गया है कि कई मुस्लिम महिलाएं छठ व्रत करती हैं. नरकटियागंज नगर के वार्ड संख्या 7 की एक मुस्लिम महिला विगत 17 वर्षो से छठी मईया (Muslim woman doing Chhath for son in Bettiah) की पूजा करते आ रही हैं. आइये जानते हैं उनकी आस्था की कहानी.
4. पटना: पुत्र प्राप्ति के बाद नजमा 9 साल से कर रही छठ, पूरा परिवार करता सहयोग
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2022) हर कोई श्रद्धा भाव से करता है. बिहार यूपी के साथ-साथ पूरे देश और विदेश में भी छठ व्रत किया जाता है. इतना ही नहीं इस महापर्व को पूरे भक्ति भाव से कुछ मुस्लिम महिलाएं भी करती हैं. ऐसी ही एक महिला नजमा खातून हैं जो पिछले नौ साल से छठ व्रत कर रही हैं. पढ़ें पूरी खबर..
5. मुजफ्फरपुर में छठ घाट बना रहे युवक काे मगरमच्छ ने निगला, लोगों में दहशत
जिले के भवानीपुर गांव में बागमती नदी के किनारे छठ पूजा के लिए घाट बनाते समय युवक को मगरमछ ने निगल लिया. घाट की साफ सफाई के बाद युवक नदी में स्नान करने गया था तभी मगरमच्छ ने उसे खींच लिया. मृतक की पहचान भवानीपुर के 25 वर्षीय श्रवण कुमार के रूप में की गयी.