1. Kurhani By Election Result: भाजपा के केदार गुप्ता चुने गये कुढ़नी के नये विधायक
कुढ़नी के नये विधायक भाजपा के केदार गुप्ता होंगे. भाजपा प्रत्याशी ने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 3632 मतों से पराजित कर दिया. भाजप के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को 76648 तो जदयू प्रत्याशी को 73016 वोट मिले. तीसरे नंबर पर मुकेश सहनी की पार्टी VIP के उम्मीदवार रहे.
2. कुढ़नी में जीत के बाद सम्राट चौधरी ने भरी हुंकार-'कुढ़नी की जनता ने नीतीश मुक्त बिहार का नींव रख दी'
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के बाद राज्य में सियासी हलचल बढ़ गयी है. जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा भाजपा के केदार गुप्ता से चुनाव हार गए. नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी को कुढ़नी में झटका लगा है. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला (Samrat Chaudharys statement on Kurhani election) किया है.
3. Kurhani Result: हार पर बोले उमेश कुशवाहा- महागठबंधन के साथियों के साथ करेंगे समीक्षा
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू को करारी हार (JDU Lose Kurhani Assembly Seat) मिली है. हार के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा जनता मालिक है. पढ़ें पूरी खबर..
4. कुढ़नी उपचुनाव रिजल्ट: BJP प्रदेश कार्यालय में जश्न, कार्यकर्ता बोले- 'नीतीश-महागठबंधन का भ्रम टूटा'
कुढ़नी उपचुनाव में जनता ने सात दलों के महा गठबंधन और नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी को नकार दिया है. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में जीत का जश्न (Celebration of victory in BJP office Patna ) मना रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच यही चर्चा हो रही थी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस जीत ने नीतीश कुमार और महागठबंधन के तमाम बड़े नेताओं का घमंड तोड़ दिया है. पढ़ें पूरी खबर..
5. मंत्री विजय चौधरी ने कुढ़नी उपचुनाव के रिजल्ट काे बताया अप्रत्याशित, कहा- हार की होगी समीक्षा
कुढ़नी उप चुनाव पर राजनीतिक पंडितों की नजर बनी थी. गठबंधन के बदले परिवेश में पहली बार भाजपा और जदयू के प्रत्याशी आमने-सामने थे. इसलिए नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. महागठबंधन समर्थित जदयू के प्रत्याशी को भाजपा ने अकेले चित कर दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद जदयू खेमे में खामोशी छाई हुई है. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने नतीजे की समीक्षा करने की बात कही.