1. बिहार में नेताओं का 'बंगला प्रेम': सुशील मोदी बोले- 'नीतीश सरकारी बंगलों पर श्वेतपत्र जारी करें'
बिहार में सरकारी बंगले को लेकर सियासत (Politics regarding government bungalow) तेज हो गई है. भाजपा ने नीतीश सरकार पर चौतरफा हमला बोला है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सुपर सीएम तेजस्वी प्रसाद के दबाव में राज्य सरकार राजनीतिक बदले की भावना से भाजपा के पूर्व उप मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस थमाकर उनसे भारी जुर्माना वसूलना चाहती है.
2. बिहार का जूनियर साइंटिस्ट: 8वीं के छात्र ने प्लास्टिक से पेट्रोल बनाकर दिखाई राह
कैमूर में छात्र ने प्लास्टिक से पेट्रोल बना दिया. जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. ये कारनामा और किसी ने नहीं बल्कि एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने कर दिखाया है. नुआव प्रखंड के रहने वाले क्लास 8 के नुआव मिडिल स्कूल के छात्र विकास कुमार ने प्लास्टिक से पेट्रोल बनाकर कमाल कर दिया. उसके इस अविष्कार से पूरे जिले में तारीफ हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...
3. सोनपुर मेला में हादसा: झूला से गिरकर 4 लोग जख्मी, एक की हालत गंभीर
सोनपुर मेला से हादसे की खबर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार झूला का एक हिस्सा ऊंचाई से नीचे गिर गया. चार लोगों के घायल होने की सूचना है.रविवार होने के चलते आज सोनपुर मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. झूले में चढ़ने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी.
4. सीतामढ़ी में युवती की दर्दनाक हत्या, शव को बागमती नदी के बांध में दफनाया
बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi Crime News) में एक युवती की हत्या कर जमीन में दफना दिया गया. बागमती बांध में दबे युवती का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...
5. मायके जाने की जिद करने की सजा: पति ने पत्नी के गले में घोंपी कैंची
जहानाबाद में एक पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला (Husband Attacked Wife With Scissors In Jehanabad) कर दिया. जिसमें पत्नी बुरी तरह से घायल हो गयी. पत्नी मायके जाने की जिद कर रही थी. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. पढ़ें पूरी खबर...