बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आम बजट 2021 REACTION LIVE UPDATE - BUDGET 2021

बजट 2021 एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट है. यह ऐसे समय पेश हुआ है, जब देश कोरोना संकट से बाहर निकल रहा है.

UNION BUDGET 2021
UNION BUDGET 2021

By

Published : Feb 1, 2021, 9:30 AM IST

Updated : Feb 1, 2021, 3:37 PM IST

पटनाः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को देश का आम बजट 2021 पेश किया. इस बार का बजट काफी महत्वपूर्ण है. देश में कोरोना महामारी में लोगों को काफी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है. कोराना में लोगों की जान के साथ इकोनॉमी को भी बड़ा झटका लगा है. ऐसे में लोगों को बजट से काफी उम्मीदें थी. नेताओं ने बजट आने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

"यह देश बेचने वाला बजट है।यह बजट नहीं सरकारी प्रतिष्ठानों व संपत्तियों को बेचने की सेल थी।रेल,रेलवे स्टेशन,एयरपोर्ट,लाल किला, बीएसएनएल, एलआइसी बेचने के बाद यह बजट नहीं बल्कि अब बैंक, बंदरगाह, बिजली लाइनें, राष्ट्रीय सड़कें, स्टेडियम, तेल की पाइप लाइन से लेकर वेयरहाउस बेचने का भाजपाई निश्चय है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार

"वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है, इसमें यथार्थ का अहसास और विकास का विश्वास भी है. कोरोना ने दुनिया में जो प्रभाव पैदा किया उसने पूरी मानव जाति को हिला कर रख दिया. इन परिस्थितियों के बीच आज का बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है"- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

"बजट बहुत शानदार है क्योंकि यह अगले 3-4 साल की दिशा दे रहा है. सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया है. शिक्षा और स्वास्थ्य पर बहुत फोकस है. यह बहुत व्यवहारिक बजट है. कोई नया कर नहीं लगाया गया है जो बहुत बड़ी बात है. यह बजट आम आदमी के अनुकूल है"- नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत

"कोविड महामारी और राजस्व संग्रहण में दिक्कतों के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा संतुलित बजट पेश किया गया है. यह स्वागत योग्य है. मैं एक संतुलित बजट पेश करने के लिए केंद्र सरकार को बधाई देता हूं."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

Cm नीतीश कुमार की प्रेस विज्ञप्ति

"सरकार गरीब विरोधी और किसान विरोधी है. इस आम बजट से देश का भला नहीं होने वाला है. डबल इंजन की सरकार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया है. केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है. यह बजट केवल पूंजिपतियों के लिए है."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी

मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी

"आम बजट 2021 थकाऊ, पकाऊ, उबाऊ और बिकाऊ है. एकदम बेकार, लूट को तैयार बजट है." -पप्पू यादव, जाप संरक्षक

"यह बजट आत्मनिर्भर भारत को मज़बूत बनाने का बजट है. ये सभी सेक्टरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है,स्वास्थ्य सेक्टर में लगभग 137% की वृद्धि की गई. ये बजट 70,000 गांवों को मजबूत करेगा. 602 गांवों में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर क्लीनिक बनेंगे वो विशेष उपलब्धि है"- केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

"लोगों को उम्मीद नहीं थी कि इस प्रकार का बजट पेश होगा क्योंकि इससे पहले भी एक तरह से पांच मिनी बजट पेश हुए हैं. ये बहुत ही शानदार बजट है इस​की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है. रक्षा क्षेत्र के बजट में बढ़ोतरी हुई है"- रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह

"वित्त मंत्री ने एक संतुलित बजट पेश किया है. कोरोना से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया प्रभावित है उसके बावजूद बजट में हर वर्ग ध्यान रखा गया है. इस महामारी के दौरान इससे संतुलित बजट नहीं हो सकता"- चिराग पासवान, लोजपा अध्यक्ष

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई दिशा देने का काम किया है. पेपर लेस आम बजट 2021 मोदी की नीतियों और उद्देश्य को सामने लाएगा."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय पशुपालन मंत्री

गिरिराज सिंह, केंद्रीय पशुपालन मंत्री

"इस बजट से देश को काफी उम्मीदें हैं. अर्थव्यवस्था को जो एक मुश्किल दौर से गुजारना पड़ा है उससे बाहर आने का समय आ गया है. यह बजट क्षेत्रीय विषमताओं को कम करने एवं विकसित और अविकसित राज्य के बीच का फासला कम हो ऐसी रणनीति के साथ यह बजट उम्मीद की किरण बनकर के उभरे यही अपेक्षा है."- राजीव रंजन, प्रवक्ता, जेडीयू

“सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत विजन को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा”- अनुराग ठाकुर, केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट राज्य मंत्री

Last Updated : Feb 1, 2021, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details