बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महागठबंधन के महाधरना को RLSP का समर्थन, कहा- सरकार की खामियां होंगी उजागर - गांधी मैदान

रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार और बिहार सरकार ने वादा किया था, कहीं न कहीं उससे सरकार भटक गई है. उन्होंने कहा कि सरकार अब जनता के हित की बात न कर लोगों को मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है.

कुशवाहा

By

Published : Nov 12, 2019, 7:58 PM IST

पटना: बुधवार को महागठबंधन की ओर से आयोजित होने वाले महाधरना का रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने समर्थन किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन की ओर से आयोजित होने वाले महाधरना में सभी विपक्षी दल के नेता भाग लेंगे. यह कार्यक्रम जनता के मुद्दे से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि लोग केंद्र की नीतियों और कार्यशैली से परेशान हैं.

कुशवाहा की नसीहत
रालोसपा प्रमुख ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ गई है और मंदी की मार पूरा भारत झेल रहा है. इन सभी कारणों को लेकर सड़क पर निकलेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जितने भी महागठबंधन दल के नेता महाधरना में शामिल होंगे, उनसे अनुरोध है कि कुछ भी बयान देने से पहले अपने शीर्ष नेताओं से पहले राय लें फिर बयान दें.

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का बयान

'जनता को भटका रही सरकार'
रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार और बिहार सरकार ने वादा किया था, कहीं न कहीं उससे सरकार भटक गई है. उन्होंने कहा कि सरकार अब जनता के हित की बात न कर लोगों को मुद्दों से भटका रही है.

गांधी मैदान से शुरू होगा धरना
कुशवाहा ने कहा कि बिहार में क्राइम काफी बढ़ गया है. कब, कहां किसकी हत्या हो जाए, कुछ पता नहीं है. इसलिए सरकार की खामियों को उजागर करने के लिए इस धरना का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि पटना के गांधी मैदान के गांधी मूर्ति से लेकर डीएम कार्यालय तक महागठबंधन के नेता बुधवार को आक्रोश मार्च निकालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details