बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RK सिंह बोले- विधानसभा चुनाव के लिए NDA है तैयार, BJP-JDU और LJP साथ लड़ेंगे चुनाव - RK singh union minister

विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि एनडीए चुनाव को लेकर तैयार है. केंद्र सरकार और बिहार सरकार ने मिलकर काफी काम किया है. बिहार की जनता एनडीए के साथ है. राज्य में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.

reaction of union minister RK Singh on bihar assembly election date announcement
reaction of union minister RK Singh on bihar assembly election date announcement

By

Published : Sep 25, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 7:13 PM IST

नई दिल्ली/पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान कर दिया गया है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री और आरा से सांसद आरके सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए पूरी तरह से तैयार है. इस बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.

इसके साथ ही आरके सिंह ने कहा कि 15 साल में बतौर सीएम नीतीश कुमार ने जितना काम किया है, उतना पहले कभी नहीं हुआ था. केंद्र की मोदी सरकार ने भी पिछले 6 साल में बिहार की काफी मदद की है. वहीं, उन्होंने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी ने 15 सालों के शासनकाल में बिहार को तबाह कर दिया गया था. साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की ओर दी जाने वाली सौगातों के बारे में जानकारी दी.

पेश है रिपोर्ट

'बिहार की जनता है एनडीए के साथ'
आरके सिंह ने कहा कि मैं तो बिहार में पथ निर्माण विभाग का प्रधान सचिव रहा हूं, महात्मा गांधी सेतु पर रोज जाम लगता था. हम लोगों का सपना था कि उसके बगल में पांच से छह लेन का एक पुल बने. नरेंद्र मोदी ने उस तरह के पुल की स्वीकृत दी है. वहीं, कोइलवर पुल पर काफी जाम लगता था. आरा से पीएमसीएच जाने में लोगों की हालत खराब हो जाती थी. लेकिन अब कोइलवर पुल के बगल में समानांतर चार लेन के पुल को नरेंद्र मोदी ने स्वीकृत किया है.

उन्होंने कहा कि बिहार में हर जगह अच्छी सड़कें हैं. बिहार सहित पूरे देश भर में बिजली की कमी थी. मोदी सरकार आने के बाद बिहार सहित देश भर में घर-घर में बिजली पहुंची है. सरकार ने सभी गरीबों को पक्का आवास दिया. नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 6 साल में बिहार के लिए काफी काम किया है. इसलिए बिहार की जनता एनडीए के साथ है. उन्होंने कहा कि कोरोना लॉकडाउन में मजदूरों को बिहार लाने के लिए 1500 ट्रेनें केंद्र सरकार ने चलवाई. वहीं गरीबों को मुफ्त अनाज मिला. साथ ही बिहार के बरौनी में पीएम मोदी ने पेट्रो केमिकल कॉम्पलेक्स की सौगात भी दी.

एनडीए में सब कुछ होगा ठीक- आरके सिंह
एनडीए में जेडीयू और लोजपा के बीच चल रही तनातनी पर उन्होंने कहा कि जब सीट बंटवारा होता है तो सभी दलों की इच्छा होती है कि ज्यादा सीटें मिले. मुझे उम्मीद है कि लोजपा और जेडीयू के बीच की तनातनी जल्द खत्म हो जाएगी. हम लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और चुनाव भी जीतेंगे. बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी.

Last Updated : Sep 25, 2020, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details