पटना: विधानसभा चुनाव में नेताओं की ओर से जनता के लिए वादों का सिलसिला जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने का एलान किया. इस पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी. उनकी प्रतिक्रिया पर अब आरजेडी नेताओं ने पलटवार करते हुए कड़ी आपत्ती जताई है.
देवेंद्र फडणवीस के बयान पर RJD का पलटवार, बिहार के युवाओं का अपमान कर रहे हैं BJP नेता - मृत्युंजय तिवारी ने देवेंद्र फडणवीस पर लगाया आरोप
बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने की बात कही. इस पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वो नौकरी नहीं 10 लाख तमंचा बांटेगे. इसके बाद से आरजेडी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस बिहार के युवाओं का अपमान कर रहे हैं. ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
![देवेंद्र फडणवीस के बयान पर RJD का पलटवार, बिहार के युवाओं का अपमान कर रहे हैं BJP नेता reaction of RJD leader on devendra fadnavis statement](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8981311-thumbnail-3x2-rjd.jpg)
आरजेडी के नेतओं ने कहा कि बीजेपी बिहार के युवाओं का अपमान कर रही है. यह हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस बिहार के युवकों को गुंडा शब्द से संबोधित कर रहे हैं. राज्य के युवा इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय तेजस्वी यादव के एक हाथ में लैपटॉप है तो दूसरे हाथ में लाठी. इन दोनों की जरूरत बिहार को है.
चुनाव में सबक सिखाएगी जनता
बता दें कि तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के एलान पर बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तंज कसते हुए कहा था कि तेजस्वी 10 लाख नौकरी नहीं बल्कि 10 लाख तमंचा युवाओं में बांटने वाले हैं. इसी से आरजेडी के नेता काफी खफा हैं. आरजेडी के नेताओं का कहना है कि इस बार के चुनाव में प्रदेश की जनता इन्हें अच्छा सबक सिखाएगी.