पटना: विधानसभा उपचुनाव के मतदान की काउंटिंग की प्रक्रिया जारी है. इस उपचुनाव में 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव परिणाम आने वाले हैं. राजद बेलहर विधानसभा में जीत दर्ज कर चुका है और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में जीतने तक की बढ़त बना ली है. इसे लेकर राजद के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. राजद नेताओं का साफ-साफ कहना है कि जनता ने एनडीए को बिहार में औकात दिखाने का काम किया है.
बोले राजद नेता- तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल खड़े करने वालों को जनता ने दिया जवाब - तेजस्वी यादव
राजद नेता चितरंजन गगन ने कहा है कि हम लोगों को पहले से ही फीडबैक आ रहा था कि हम उपचुनाव में जीत दर्ज करेंगे. इस उपचुनाव में जिन्होंने तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया था, जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है.
राजद नेता चितरंजन गगन ने कहा है कि हम लोगों को पहले से ही फीडबैक आ रहा था कि हम उपचुनाव में जीत दर्ज करेंगे. इस उपचुनाव में जिन्होंने तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया था, जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है. राजद नेता ने कहा कि उपचुनाव के जिस तरह से परिणाम आ रहे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि जनता हमारे नेता तेजस्वी यादव पर भरोसा जता रही है.
'तेजस्वी यादव पर जनता को भरोसा'
चितरंजन गगन ने साफ-साफ कहा कि जो लोग सिर्फ मीडिया में बने रहते हैं, हवा हवाई नेता हैं, जनता ने उन्हें सबक दे दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को लगता है कि लालूजी के परिवार को गाली दे देने से जनता उन्हें वोट देगी, तो आज जनता ने उनका ये कन्फ्यूजन क्लीयर कर दिया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चुनेगी.