बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: तेजस्वी के बयान के बाद RJD के बदले सुर तो BJP ने कसा तंज, कहा- 2024 में वैकेंसी नहीं - तेजस्वी यादव के बयान पर सियासत

मुख्यमंत्री नहीं बनने को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान के बाद बिहार में सियासत शुरू हो गई है. आरजेडी का कहना है कि कोई जल्दबाजी नहीं है. सीएम नीतीश कुमार खुद उनकी ताजपोशी करेंगे. वहीं बीजेपी तंज कसते हुए कहती है कि न तो 2024 में पीएम पद खाली होगा और न ही सीएम बनने के लिए 2025 में महागठबंधन को जीत मिलेगी.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

By

Published : Mar 20, 2023, 10:03 PM IST

तेजस्वी यादव के बयान पर आरजेडी और बीजेपी की प्रतिक्रिया

पटना: बिहार विधानसभा में पथ निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने कहा कि मैं जहां हूं, ठीक हूं. ना तो मुझे मुख्यमंत्री बनना है और न ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है. मैं नीतीश कुमार के नेतृत्व काम करके खुश हूं. जिस वक्त वह यह बयान विधानसभा में दे रहे थे, उस समय नीतीश कुमार भी वहां मौजूद थे. अब उनके इस बयान पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'ना हमको मुख्यमंत्री बनना है.. ना इनको प्रधानमंत्री बनना है', नीतीश के सामने बोले तेजस्वी

आरजेडी के बदले सुर: पहले जहां आरजेडी के नेता लगातार बयान दे रहे थे कि होली के बाद तेजस्वी यादव की ताजपोशी होगी. वहीं अब आरजेडी नेताओं के सुर बदले हुए दिख रहे हैं. तेजस्वी के बयान के बाद आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र का कहना है कि हमने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था. मौका मिलेगा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद ही तेजस्वी यादव की ताजपोशी करेंगे.

"अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हैं लेकिन जब जरूरत होगी, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी ताजपोशी करेंगे. जब तेजस्वी यादव ही बोल रहे हैं कि हमको हड़बड़ी नहीं है तो आप लोग क्यों हड़बड़ा रहे हैं. आप लोग हड़बड़ा कर गड़बड़ाइये नहीं"- भाई वीरेंद्र, विधायक, आरजेडी

बीजेपी का आरजेडी पर तंज: वहीं बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव ने सही बयान दिया है, क्योंकि 2024 में न तो प्रधानमंत्री की वैकेंसी है और ना ही 2025 में फिर से इन लोगों को मौका मिलना है. देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी की सरकार बनेगी. वहीं बिहार में भी बीजेपी को जीत मिलेगी.

"तेजस्वी यादव ने सही कहा कि न तो उनको मुख्यमंत्री बनना है और न ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है, क्योंकि 2024 में नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. देश में कोई वैकेंसी नहीं है. बिहार में भी ये लोग 2025 के चुनाव में वापस नहीं आएंगे"- लखेंद्र पासवान, विधायक, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details