पटना: बात चाहे दिल्ली की हो या फिर बिहार की. दोनों जगह विपक्ष की बोलती बंद है. दिल्ली माने केंद्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के बाद अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद से कांग्रेस बिना नेतृत्व के ही चल रही है. वहीं, बिहार की बात करें तो चुनावी नतीजों के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी लगातार गायब हैं.
बिहार में विपक्ष के नाम पर एक खानापूर्ति चल रही है. कुछ ऐसे ही हाल केंद्र का भी है, जहां राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस बिना नेता के विपक्ष होने का कर्तव्य निभा रही है. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राहुल गांधी ने हताशा में कांग्रेस अध्यक्ष पद का त्याग कर दिया और इधर बिहार में अप्रत्याशित हार से निराश तेजस्वी यादव लगातार बिहार से बाहर रह रहे हैं. एक-दो दिनों के लिए वो बिहार विधानसभा में दिखाई जरूर दिए लेकिन वो सक्रिय रूप से नजर नहीं आए.