पटना:आर्टिकल-370 को लेकर जदयू लगातार विरोध करती रही है. लेकिन अब जदयू का रुख बदला-बदला सा लग रहा है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद आरसीपी सिंह ने कहा है कि अब कानून बन गया है. तो सबको पालन करना चाहिए. पार्टी प्रवक्ताओं को आरसीपी सिंह ने कड़ी हिदायत भी दी और यह भी कहा कि जिनको बाहर जाना है जा सकते हैं.
आरसीपी सिंह के बयान पर बीजेपी ने कहा है कि जदयू ने सही समय पर अपना स्टैंड बदल लिया है, क्योंकि राष्ट्र हित में कई विरोधी पार्टियों ने भी सरकार का समर्थन किया है, जबकि जदयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने फिर कहा है, कि पार्टी विवादास्पद मुद्दों पर समर्थन नहीं करेगी.
सबको करना चाहिए कानून का पालन- आरसीपी सिंह
दोनों सदनों से 370 धारा समाप्त करने वाला बिल पास हो चुका है. जदयू, जो इस मुद्दे पर लगातार विरोध कर रही थी. उसने अब अपना स्टैंड बदल लिया है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने बातचीत में कहा कि जब कानून बन चुका है, तो सबको इसका पालन करना चाहिए.
विरोध पर सफाई
आरसीपी सिंह ने विरोध करने को लेकर सफाई भी दी और कहा कि जॉर्ज फर्नांडीस के समय से पार्टी विरोध करती रही है. इसलिए उनकी आत्मा को दुख न पहुंचे. हम लोग इसका विरोध करते रहे हैं. वहीं, उन्होंने पार्टी प्रवक्ताओं को भी सख्त हिदायत देते हुए. इस पर बयानबाजी करने से मना किया है.
सही समय पर बदला स्टैंड-बीजेपी
आरसीपी सिंह के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता अजित चौधरी ने कहा कि जदयू ने सही समय पर अपना स्टैंड बदला है, क्योंकि 370 पर कई विरोधी पार्टियों ने देश हित में सरकार का समर्थन किया है.
बलियावी के बोल...
वहीं, आरसीपी सिंह की हिदायत के बावजूद जदयू विधान पार्षद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी जो लगातार तीन तलाक और 370 पर बयान बाजी कर रहे थे. उन्होंने फिर कहा है कि पार्टी विवादास्पद मुद्दों पर पहले भी विरोध करती थी और आगे भी समर्थन नहीं करने वाली है.
पार्टी बदल रही है रुख
भारत रत्न और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समय कई विवादास्पद मुद्दों पर एक सहमति बनी थी. लेकिन अब बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार केंद्र में है. उस सरकार में जदयू फिलहाल शामिल नहीं है. बिहार में जरूर जदयू और बीजेपी एक साथ सरकार में है. बावजूद इसके, जदयू की तरफ से विवादास्पद मुद्दों पर विरोध जताया जा रहा था. लेकिन आरसीपी सिंह ने विरोध के पीछे की असली वजह बताई और अब पार्टी ने रुख बदलने का संकेत भी दिया है.