पटनाःनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह न तो जेडीयू से हाथ मिलाएंगे न बीजेपी से. भाजपा की ओर से कहा गया है कि तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव पका रहे हैं. बीजेपी की तरफ से उन्हें कोई आमंत्रण नहीं मिला है.
तेजस्वी के बयान पर BJP का पलटवार- इस बार विधानसभा का मुंह नहीं देख पाएंगे - tejashwi yadav statement
बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि तेजस्वी यादव इस बार बिहार विधानसभा का मुंह भी नहीं देख पाएंगे. जो उनके साथ जाएगा वह डूबेगा और डूबती नाव पर कोई सवार होना नहीं चाहता.
'पहले तेजस्वी यादव महागठबंधन को बचाएं'
बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हैं. तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में आने के लिए किसी ने न्योता नहीं दिया है. यह सब उनका ख्याली पुलाव है. पहले तेजस्वी यादव महागठबंधन को तो बचाएं. महागठबंधन में ही उनके नेतृत्व को कोई स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है.
तेजस्वी नहीं देखेंगे विधानसभा का मुंह
प्रेमरंजन पटेल ने ये भी कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 2020 के चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करेगी. तेजस्वी यादव इस बार बिहार विधानसभा का मुंह भी नहीं देख पाएंगे. जो उनके साथ जाएगा वह डूबेगा और डूबती नाव पर कोई सवार होना नहीं चाहता. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों एक बयान में कहा था कि हम ना तो जदयू से और ना ही भाजपा से भविष्य में हाथ मिलाएंगे.