पटना: सुप्रीम कोर्ट में धारा 370 को लेकर फैसला आ चुका है. कोर्ट ने केंद्र सरकार के 370 को निरस्त किए जाने के फैसले को बरकरार रखा है और 2024 के सितंबर तक जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव करा लिए जाने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि कोई भी राज्य देश के संविधान से ऊपर नहीं है. ऐसे में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का पटनावासी भी स्वागत कर रहे हैं.
'एक देश एक संविधान': लोगों का कहना है कि एक देश के हर कोने में हर व्यक्ति के लिए नियम कानून संविधान एक ही होने चाहिए. गांधी मैदान में पुस्तक मेला घूमने आए युवक अजय पांडेने कहा कि धारा 370 को निरस्त करने के फैसले को बरकरार रखने का सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय आया है, वह स्वागत योग्य है.
"देश सभी के लिए एक है तो देश के हर नागरिक के लिए नियम कानून एक ही होने चाहिए. देश में सभी के लिए एक संविधान होना चाहिए. हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं."- अजय पांडे, स्थानीय
'जम्मू कश्मीर में अमन शांति'- सुशील:वहीं एक अन्य युवकसुशील कुमारने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि देश की एकता अखंडता को कायम रखने वाला यह निर्णय है. देश का कोई नियम है तो हर नागरिक के लिए उसे लागू होना चाहिए. 370 रद्द होने के बाद से जम्मू कश्मीर में अमन शांति बढ़ी है और लोग खुश हैं.
"370 निरस्त ही रहना चाहिए. वहां के लोग भी इससे खुश हैं. उनका कहना है कि अब हम आजादी से जी रहे हैं. एक देश के लिए एक ही विधान होना चाहिए."- सुशील कुमार, स्थानीय
'जम्मू कश्मीर में जनमत संग्रह होना चाहिए':वहीं जन चेतना संगठन से जुड़े युवकआकाश कुमार ने कहा कि यह फैसला सही है या गलत या कोई विषय नहीं है, बल्कि विषय यह है कि जम्मू कश्मीर के लोग क्या चाहते हैं. देश में लोकतंत्र है तो सही मायने में इसके लिए जम्मू कश्मीर में जनमत संग्रह होना चाहिए था. जनमत संग्रह में यदि लोग चाहते कि 370 बहाल रहे तो बहाल होना चाहिए था और चाहते कि 370 निरस्त ही रहना चाहिए तो निरस्त ही रहना चाहिए था.