पटना:बिहार के लाल बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी की नयी फिल्म मैं अटल हूं, आज सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है. दर्शकों को लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित फिल्म में बिहार के लाल पंकज त्रिपाठी ने अटल जी का किरदार निभाया है.
'मैं अटल हूं' सिनेमाघरों में रिलीज:इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के किरदार को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. पटना के रीजेंट हॉल में पहला शो देखकर निकले सूरज कुमार ने कहा कि यह फिल्म वाकई में बहुत ही बेहतरीन बनायी गयी है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी पर आधारित इस फिल्म में उनके संघर्ष और सफलता की कहानी को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है.
"किस तरह से अपने जीवन काल में संघर्ष करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री तक का सफर पूरा किया, उसे बताया गया है. पंकज त्रिपाठी का अभिनय लाजवाब है. पंकज त्रिपाठी ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है. देश में हिंदुत्व और देश बचाने के लिए बीजेपी विकल्प है. इसलिए सभी लोगों को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए."- सूरज कुमार, दर्शक
दर्शकों ने जमकर की तारीफ: शशांक कुमार ने कहा कि इस फिल्म को देखने के बाद यही सीख मिलेगी कि अटल बिहारी वाजपेयी कितने सरल थे. अपने जीवन काल में उन्होंने कितनी परेशानियों को झेला था और कैसे राजनेता बने. इस पर यह फिल्म बनाई गई है. फिल्म में हर पहलू को दिखाया गया है.
"भले ही 2 घंटे 16 मिनट की यह फिल्म है लेकिन इसमें उनके पूरे जीवन काल के हर अहम चीज को दिखाया गया है. लोगों को समझने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.अटल बिहारी एक महान नेता थे, जिसने भारत के उन्नति और राष्ट्र निर्माण में अहम रोल निभाया, फिल्म में इन्हीं चीजों को प्रदर्शित किया गया है."-शशांक कुमार, दर्शक
"पंकज त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवनी पर यह फिल्म बनाई है जो बहुत ही बेहतरीन है. इस फिल्म को सभी लोगों को साथ में खासकर स्टूडेंट को जरूर देखना चाहिए. क्योंकि इसकी जो कहानी है अटल बिहारी वाजपेयी के संघर्ष की कहानी है. किस तरह से एक वोट के लिए अटल बिहारी की सरकार गिरी थी और किस तरह से उन्होंने कांग्रेस को हराने का काम किया सबकुछ है." प्रियांशु कुमार, दर्शक