बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आर्टिकल 370 के बहाने विपक्ष का JDU पर हमला, कहा- आखिर नीतीश कुमार चुप क्यों हैं? - reaction of opposition leaders on article 370 in patna

आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया है. विजय प्रकाश ने कहा कि सीएम कहते थे कि 370 हटाने के विरोध में वे शुरू से थे. तो अब ऐसा क्या हो गया जो वे अबतक चुप हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 6, 2019, 3:25 PM IST

पटना: जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद से अन्य पार्टियों का विरोध लगातार जारी है. सरकार के इस कदम के बाद महागठबंधन ने मोदी सरकार तंज कसा है. साथ ही सीएम नीतीश कुमार पर भी सवाल खड़े किए हैं. आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि सरकार के इस फैसले से जम्मू-कश्मीर के लोगों पर बुरा असर पड़ेगा.

आरजेडी नेता विजय प्रकाशऔर कांग्रेस प्रवक्ताराजेश राठौड़

कश्मीर में परेशान लोग
आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए कानून में संशोधन किया गया. लेकिन, वहां की जनता इस संशोधन से कितना स्वतंत्र है इस बात की इल्म सरकार को नहीं है. आखिर कश्मीर में कर्फ्यू क्यों लगा है ? इससे सबसे ज्यादा समस्या जनता को हो रही है.

सीएम नीतीश पर साधा निशाना
आरजेडी नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सीएम कहते थे कि 370 हटाने के विरोध में वे शुरू से थे. तो अब ऐसा क्या हो गया जो नीतीश कुमार इस संबंध में अबतक चुप हैं. उन्होंने नीतीश कुमार पर दोहरी नीति का आरोप लगाया है.

पीएम मोदी पर कांग्रेस का तंज
उधर, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से कश्मीर की जनता कितना खुश है, इस बात की जानकारी सरकार को नहीं है. वहां की जनता की परेशानी इससे और भी बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details