नालंदा: बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने राजगीर पहुंचे. यहां से वापस बिहार शरीफ लौटते वक्त नीरज कुमार ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सजायाफ्ता राजबल्लभ यादव और शहाबुद्दीन के साथ-साथ अनंत सिंह, सभी को एक वंश-गोत्र का बताया. नीरज कुमार ने लालू यादव को घेरते हुए कहा कि ये सभी उनके पोसुआ हैं.
नीरज कुमार ने अनंत सिंह पर बयान देते हुए कहा कि अपराध करने वाला हर व्यक्ति यही कहता है कि, उसे फंसाने का काम किया गया है, लेकिन जिस व्यक्ति पर 50 से 52 मुकदमे दर्ज हों. उसे कोई कैसे फंसा सकता है. अनंत सिंह पर जदयू के विधायक होने के बाद 24-25 मुकदमा दर्ज हुआ. दो बार उन्हें जेल की यात्रा भी करनी पड़ी. ऐसी प्रवृत्ति के लोग कानून के राज का जयकारा नहीं करते हैं. बिहार में कानून का राज है.