बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले मंत्री विजय कुमार सिन्हा- महिलाओं के लिए रोल मॉडल थीं सुषमा स्वराज - पटना न्यूज

श्रम संसाधन मंत्री ने विजय सिन्हा ने कहा कि सुषमा जी का निधन भारतीय जनता पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. इसकी भरपाई नहीं हो सकती है. इस दुख की घड़ी में बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता उनके परिवार के साथ खड़ा है.

विजय कुमार सिन्हा

By

Published : Aug 7, 2019, 1:09 PM IST

पटना: सुषमा स्वराज के निधन पर बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज महिलाओं के लिए रोल मॉडल थी. जिस तरह उनका आकस्मिक निधन हुआ है, उससे वो पूरी तरह से स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा कि एक बहन और मां के रूप में जो प्यार उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को दिया वो यादगार रहेगा.

'स्नेह और प्यार से वंचित हुई पार्टी'
श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि सुषमा जी से पार्टी के कार्यकर्ताओं को जो स्नेह और प्यार मिलता रहा है, अब वह प्यार खलता रहेगा. वह हमेशा कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का काम करती थी. सुषमा जी सशक्त महिला और एक प्रखर वक्ता थी. देश को उनकी कमी खलती रहेगी.

विजय कुमार सिन्हा, श्रम संसाधन मंत्री

'दुख की घड़ी में कार्यकर्ता परिवार के साथ'
मंत्री ने कहा कि सुषमा जी का निधन भारतीय जनता पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. इसकी भरपाई नहीं हो सकती है. आज पूरे देश के लिए दुखद समय है. विजय सिन्हा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता उनके परिवार के साथ खड़ा है.

मंगलवार को हुआ निधन
आपको बता दें कि मंगलवार की रात पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सीने में अचानक दर्द उठा. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया. उनके निधन के बाद से सभी नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details