पटना: सुषमा स्वराज के निधन पर बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज महिलाओं के लिए रोल मॉडल थी. जिस तरह उनका आकस्मिक निधन हुआ है, उससे वो पूरी तरह से स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा कि एक बहन और मां के रूप में जो प्यार उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को दिया वो यादगार रहेगा.
'स्नेह और प्यार से वंचित हुई पार्टी'
श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि सुषमा जी से पार्टी के कार्यकर्ताओं को जो स्नेह और प्यार मिलता रहा है, अब वह प्यार खलता रहेगा. वह हमेशा कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का काम करती थी. सुषमा जी सशक्त महिला और एक प्रखर वक्ता थी. देश को उनकी कमी खलती रहेगी.