पटना: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के देहांत के बाद से राजनीति गलियारों में शोक की लहर है. बिहार सहित देश के सभी नेता अपने ट्वीटर हैंडल से सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इस दौरान पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, सांसद रामकृपाल यादव और केंद्रीय नित्यानंद राय सहित कई नेताओं ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट की.
भाजपा परिवार को अपूरणीय क्षति
बीजेपी नेता और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव शोक प्रकट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि 'भारत की पूर्व विदेश मंत्री और देश की सबसे सशक्त महिला नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं, भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति एवं उनके शोकसंतप्त परिवार को संबल प्रदान करें.
रामकृपाल यादव ने प्रकट किया शोक
वहीं, पटना के पाटलीपुत्र से सांसद रामकृपाल यादव ने भी उनकी निधन पर दुख जताया. रामकृपाल यादव ने अपने ट्वीट के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा 'विलक्षण प्रतिभा की धनी कुशल संगठनकर्ता ओजस्वी वक्ता लोकप्रिय जन नायिका, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं. भारतीय राजनीति में उनकी भूमिका को सदैव स्मरण किया जाएगा. ईश्वर उनको अपने लोक में सर्वोच्च आसन दें.