बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुषमा स्वराज के निधन पर सियासी गलियारों में शोक की लहर, इन नेताओं ने ट्वीट कर जताया दुख - patna news

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने आखिरी ट्वीट में पीएम मोदी को आर्टिकल 370 को लेकर की. उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि 'प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.'

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 7, 2019, 10:48 AM IST

पटना: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के देहांत के बाद से राजनीति गलियारों में शोक की लहर है. बिहार सहित देश के सभी नेता अपने ट्वीटर हैंडल से सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इस दौरान पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, सांसद रामकृपाल यादव और केंद्रीय नित्यानंद राय सहित कई नेताओं ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट की.

भाजपा परिवार को अपूरणीय क्षति
बीजेपी नेता और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव शोक प्रकट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि 'भारत की पूर्व विदेश मंत्री और देश की सबसे सशक्त महिला नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं, भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति एवं उनके शोकसंतप्त परिवार को संबल प्रदान करें.

रामकृपाल यादव ने प्रकट किया शोक
वहीं, पटना के पाटलीपुत्र से सांसद रामकृपाल यादव ने भी उनकी निधन पर दुख जताया. रामकृपाल यादव ने अपने ट्वीट के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा 'विलक्षण प्रतिभा की धनी कुशल संगठनकर्ता ओजस्वी वक्ता लोकप्रिय जन नायिका, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं. भारतीय राजनीति में उनकी भूमिका को सदैव स्मरण किया जाएगा. ईश्वर उनको अपने लोक में सर्वोच्च आसन दें.

'देश ने महान नेता खोया'
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने भी अपनी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि सुषमा स्वराज जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं. उनके साथ मेरा जुड़ाव 1974 से था. उन्होंने कहा कि मैने अपना एक पारिवारिक मित्र और देश ने महान नेता को खो दिया है.

नित्यानंद ने संवेदना प्रकट की
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी सुषमा स्वराज के देहांत पर अपनी भावनात्मक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'पूर्व विदेश मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है. उनका निधन देश की राजनीति में पैदा हुए उस शून्य की तरह है, जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती. महान वक्ता, कुशल प्रशासक व लोकप्रिय जननेता को नम आंखों से श्रद्धांजलि.'

पीएम को किया आखिरी ट्वीट
बता दें कि मंगलवार की रात को सुषमा स्वराज को अचानक दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें फौरन दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया. बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने आखिरी ट्वीट में पीएम मोदी को आर्टिकल 370 को लेकर की. उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि 'प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details