पटना:महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शुक्रवार को पटना पहुंचे. यहां पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने राम मंदिर शिलान्यास और नई शिक्षा निति पर अपने विचार व्यक्त किया. उन्होंने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि किसी और सरकार में ये संभव नहीं था, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है.
राम मंदिर का निर्माण और नई शिक्षा नीति मील का पत्थर: जनार्दन सिंह सिग्रीवाल - Janardan Singh Sigriwal
बीजेपी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राम मंदिर शिलान्यास और नई शिक्षा नीति को लेकर पीएम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण की लड़ाई मुश्किल थी, लेकिन पूरा किया गया. साथ ही उन्होंने नई शिक्षा नीति को लेकर कहा कि इससे युवा और छात्र-छात्राओं को काफी फायदा मिलेगा.
राम मंदिर शिलान्यास को लेकर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि राम मंदिर बनाने का फैसला ऐतिहासिक है. निश्चित तौर पर पूरे विश्व में इसका संदेश गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के शब्दों में अगर हम कहे तो राम मंदिर की लड़ाई मुश्किल थी. जितनी भारत में आजादी की लड़ाई मुश्किल थी. राम मंदिर निर्माण के लिए भी हजारों लोगों को कुर्बानियां देनी पड़ी. उसे हम भूल नहीं सकते और राम के प्रति हमारे देशवासियों का कितना समर्पण है. ये पूरा विश्व ने देखा है.
नई शिक्षा निति से छात्र-छात्राओं को मिलेगा फायदा
इसके साथ ही जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने नई शिक्षा नीति को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में मानव संसाधन विभाग की ओर से जो नई शिक्षा नीति लागू हो रही है, निश्चित तौर पर उससे देश के छात्र-छात्राओं को काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमारे देश में बहुत पुरानी शिक्षा नीति थी और उस पर ही अभी तक पढ़ाई लिखाई हो रहा था. लेकिन जिस तरह पीएम के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण मील का पत्थर साबित हुआ है. उसी तरह से नई शिक्षा नीति भी मील का पत्थर साबित होगा. भारत के युवाओं को और आने वाली पीढ़ियों को इसका फायदा मिलेगा.