पटना:विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने की घोषणा लोजपा ने कर दी है. वहीं, बीजेपी ने भी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में नहीं रहने पर लोजपा को दो टूक सूना दिया है. एनडीए में शामिल हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बीजेपी के इस कदम की सरहाना की है.
चिराग को BJP की नसीहत पर बोली HAM- इसी तरह देना चाहिए जवाब - Danish Rizwan HAM Spokesperson
लोजपा को बीजेपी की ओर करारा जबाव मिलने पर हम ने बीजेपी नेताओं का स्वागत किया है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एनडीए में रहकर गठबंधन के खिलाफ नियामों का उल्लंघन करने वालों को इसी तरह का जवाब देना चाहिए.
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने लोजपा को लेकर जो बातें कही है निश्चित तौर पर हम इसको लेकर उन्हें धन्यवाद देते हैं. जो भी पार्टी यह कहे कि हम गठबंधन में है और नियमों का उल्लंघन करे तो उन्हें इसी तरह का जवाब देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार बिहार का विकास हो रहा है. अगर चिराग पासवान को लग रहा है कि कहीं भ्रष्टाचार हो रहा है तो उनके परिवार के ही कई लोग सांसद हैं, उन्हें सीबीआई जांच की मांग करनी चाहिए.
बीजेपी के नेताओं ने दिया सही जवाब
इसके साथ ही दानिश रिजवान ने कहा कि चिराग पासवान जो कह रहे हैं वो सरासर गलत है. बीजेपी ने बड़े नेताओं ने उन्हें सही जवाब दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एनडीए में गठबंधन के खिलाफ के किसी भी तरह के बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका संकेत बड़े नेताओं ने खुले मंच से दे दी है.