नई दिल्ली/पटना: जहानाबाद के पूर्व सांसद और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सेक्यूलर के अध्यक्ष अरुण कुमार ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज का निधन हो जाना, देश के लिए भारी नुकसान है. उनके जैसा वक्ता राजनीति में बहुत ही कम देखा है. देश को उनकी कमी खलेगी.
सुषमा स्वराज के घर जाकर दी श्रद्धांजलि
अरुण कुमार ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जब वह एक्सटर्नल अफेयर्स कमिटी के सदस्य थे, तब सुषमा स्वराज के साथ 5 साल काम करने का मौका मिला था. काम के दौरान उनका एक अलग ही रुप देखने के मिला था. बता दें कि पूर्व सांसद अरुण कुमार उनके घर श्रद्धांजलि देने गए थे.