पटना : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की नोटिस मिलने के बाद बिहार में भी सियासी बयानबाजियों की बाढ़ सी आ गई है. केजरीवाल को शराब घोटालेमें ईडी की नोटिस के बाद महागठबंधन के घटक दल केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर दिख रही है. इसको लेकर कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि इसमें कोई अचरज की बात नहीं है. केंद्र में बैठी हुई सरकार लगातार विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है.
'कांग्रेस के लोगों को भी किया जा रहा परेशान' : प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि हमारी पार्टी के राजस्थान के मुख्यमंत्री के परिवार को भी परेशान किया गया. यहां तक की राहुल गांधी से भी पूछताछ की गई. भारतीय जनता पार्टी जो कर रही है, यह देश की जनता देख रही है और समझ भी रही है कि आखिर वह ई डी और सीबीआई का दुरुपयोग करके विपक्ष के नेताओं को डराना धमकाना चाहती है या गलत आरोप लगाकर फंसाना चाहती है. वैसे इससे कुछ होने वाला नहीं है. समय आने पर ऐसा करने वाले दलों को जनता जवाब देगी.
"अगली बार जनता ऐसी सरकार का सफाया करेगी. आप खुद देख लीजिए इस बार पूरा विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं. इंडिया गठबंधन पूरे देश में बना है. पिछली बार भी विपक्षी दलों को 62% वोट मिला था और सिर्फ 38% वोट लेकर इन लोगों ने सरकार बना लिया था, लेकिन इस बार वह सब होने वाला नहीं है. जनता ने भी मन बना लिया है कि इस बार इस सरकार को गद्दी से बाहर उतारना है और हम लोग एकजुट हुए है."-प्रेमचंद मिश्रा, एमएलसी, कांग्रेस
'बीजेपी का सफाया तय ':कांग्रेस विधान पार्षद ने कहा कि इस बार कहीं ना कहीं केंद्र में बैठे हुए सरकार का सफाया होना तय है. यही कारण है कि विपक्षी एकजुटता जब से बनी है. तब से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है. बेचैन होकर भाजपा के नेता इस तरह का काम कर रहे हैं. जनता मालिक है और जनता सब कुछ देख रही है. समय आने पर जनता इन्हें जवाब देगी और निश्चित तौर पर इस बार भाजपा का पूरे देश से सफाया होना तय हो गया है.