बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'कर्नाटक में भले ही हम हारे, लेकिन यूपी में जीते हैं'.. BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल

कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार के बाद भाजपा नेता यूपी निकाय चुनाव में जीत पर इतरा रहे हैं. इस जीत के साथ खुद को सांत्वना दे रहे हैं. बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भले ही कर्नाटक में हार गई हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा की जीत हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 14, 2023, 4:59 PM IST

हरि भूषण ठाकुर बचौल, विधायक, बीजेपी

पटनाः कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार के बाद बिहार में सियासी माहौल गर्म हो गया है. महागठबंधन के नेता कांग्रेस की जीत पर खुशी मना रहे हैं तो दूसरी ओर भाजपा के नेता UP निकाय चुनाव में जीत पर ही खुशी मना कर खुद को सांत्वना दे रहे हैं. बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कर्नाटक चुनाव में भाजपा के हार को लेकर बड़ा बयान दिया है. कहा है कि भारतीय जनता पार्टी भले ही कर्नाटक में हार गई हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा की जीत हुई है.

यह भी पढ़ेंःOpposition Unity: 'विपक्षी एकता पर ख्याली पुलाव पका रहे हैं नीतीश कुमार', BJP सांसद रामकृपाल यादव का दावा

लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीतःबजरंगबली अब कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय तक पहुंच गए हैं. जो लोग पहले प्रभु श्रीराम को काल्पनिक मानते थे. आज प्रभु श्री राम के भक्त बजरंगबली को गले लगा रहे हैं. अब कांग्रेस बिहार कार्यालय में भी गदा लहरा रही है. जनता ने जो मत दिया है, उसका हम स्वागत करते हैं, लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि BJP की विचारधारा की जीत हुई है. उन्होंने दावा किया की लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में भाजपा की जीत होगी.

जदयू बेनकाब हो जायेगीः उन्होंने जदयू के नेताओं पर तंज कसा. कहा की कर्नाटक जीत के बाद जदयू पार्टी भी बिहार में इतरा रही थी, लेकिन उसका भी पोल कल दरभंगा के खुल गया. किस तरह ललन सिंह को पार्टी के कार्यक्रम में स्टेज छोड़कर नीचे आना पड़ा. ये ऐसी पार्टी है जो लोकसभा चुनाव आते आते खुद बेनकाब हो जायेगी. जनता के सामने मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी. बाबा बागेश्वर को लेकर महागठबंधन दलों के नेताओं के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.

हिंदू राष्ट्र की बात गलत नहींः बाबा को लेकर कहा कि बाबा अगर हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं तो इसमें गलती कहां है? जब देश का बंटवारा हुआ था तो धर्म के आधार पर ही हिंदुस्तान पाकिस्तान बना था. आज संविधान में जो लिखा है, सत्यमेव जयते ये कहां से लिखा है? भारत शुरू से हिंदू राष्ट्र रहा है. कुछ लोग यहां वोट की राजनीति कर इसे धुंधला कर दिए थे. आज बाबा बागेश्वर उसी राख को हटा रहे है. पता नहीं ये तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग क्यों तरह-तरह की बात करते हैं. उन्होंने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा. कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी.

"भारतीय जनता पार्टी भले ही कर्नाटक में हार गई हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा की जीत हुई है. UP निकाय चुनाव में जीत हुई है, वहां तो कांग्रेस हार गई. कर्नाटक जीत के बाद जदयू पार्टी भी बिहार में इतरा रही थी, लेकिन उसका भी पोल कल दरभंगा के खुल गया. किस तरह ललन सिंह को पार्टी के कार्यक्रम में स्टेज छोड़कर नीचे आना पड़ा."-हरि भूषण ठाकुर बचौल, विधायक, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details