पटनाः पूरा विश्व कोरोना के संकट से जूझ रहा है. देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इससे लड़ने में कोरोना वारियर्स बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. राज्य में पिछले दिनों डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों पर हुए हमले की भाजपा ने निंदा की है. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है.
कोरोना योद्धाओं पर हमला निंदनीय, दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई- BJP - बीजेपी नेता नवल किशोर यादव
पिछले दिनों राज्य के विभिन्न जिलों में डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों पर लगातार हमले हुए हैं. बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना के खिलाफ युद्ध में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उनपर हमला होना निंदनीय है.
'हमला करने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई'
बिहार में स्वास्थ्य कर्मी और पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमले पर बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना के खिलाफ युद्ध में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. पुलिस सड़कों पर और डॉक्टर्स अस्पताल में लोगों की मदद के लिए तैनात हैं. ऐसे में इस तरह का कुकृत्य बहुत ही गलत है. इसमें शामिल लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
'संक्रमण फैलाने वालों को चिन्हित करना ज्यादा जरूरी'
बिहार शरीफ में आयोजित जमात में अब तक लोगों को चिन्हित नहीं किया जा सका है. इस पर भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि जो लोग कोरोना से संक्रमित हैं और बाहर घूमकर लोगों में संक्रमण फैला रहे हैं. उन्हें चिन्हित करना ज्यादा जरूरी है. बता दें कि पिछले दिनों राज्य के विभिन्न जिलों में डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों पर हमले हुए हैं.