पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के समर्थक कन्हैया सिंह (RCP Singh supporter Kanhaiya Singh) ने जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. शिक्षाविद कन्हैया सिंह ने कहा कि जेडीयू में कुछ नेता राजनीतिक कालीदास बनकर पार्टी की छवि धूमिल कर रहे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार से सीधा सवाल पूछा है कि आरसीपी सिंह पर भ्रष्टाचार (Corruption on RCP Singh) का किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है लेकिन करोड़ों रुपए लेकर टिकट बेचने के आरोपी उपेंद्र कुशवाहा किस नदी में नहाकर स्वच्छ हो गये हैं. क्या उपेंद्र कुशवाहा को इसलिए जेडीयू संसदीय बोर्ड (JDU Parliamentary Board) का अध्यक्ष बनाया गया है कि वे पैसा वसूली करें और अवैध संपत्ति अर्जित कर सकें.
ये भी पढ़ें- JDU नेता राकेश मुखिया की जुबानी सुनिए- 'RCP सिंह ने 12 साल में खरीदे इतने प्लॉट'
उपेंद्र कुशवाहा पर लगे थे गंभीर आरोप:कन्हैया सिंह ने कहा है कि तीन साल पहले 2019 में प्रदीप मिश्रा नाम के शख्स ने उपेंद्र कुशवाहा की पैसा वसूली का पूरा सबूत दिया था. मिश्रा ने कागजातों के साथ ये बताया था कि चुनावी टिकट के लिए उन्होंने 45-45 लाख के दो चेक दो किस्तों में उपेंद्र कुशवाहा के स्टेट बैंक आफ इंडिया की नई दिल्ली स्थित पार्लियामेंट शाखा के खाते में जमा करवाए थे. जेडीयू शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा है कि टिकट के लिए पैसा वसूली जैसे गंभीर आरोपों में फंसे उपेंद्र कुशवाहा को जेडीयू में लाकर संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. संसदीय बोर्ड का मूल काम चुनाव में टिकट देना होता है. क्या कुशवाहा को इसलिए जेडीयू के संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है कि वे पैसा वसूली कर सकें और संपत्ति अर्जित कर सकें.
"आज तक किसी व्यक्ति ने ये आरोप नहीं लगाया है कि आरसीपी सिंह ने उससे किसी तरह का कोई पैसा या किसी दूसरे किस्म की कोई अवैध उगाही की है. आरसीपी सिंह खुद आईएएस रहे हैं. उनकी पुत्री आईपीएस हैं. पूरे परिवार की छवि बिल्कुल बेदाग रही है. उन पर ऐसे लोग आरोप लगा रहे हैं जिनके कारनामे जगजाहिर हैं. आरसीपी सिंह तीन दशक तक नीतीश कुमार के साथ रहे. चाहे नीतीश कुमार केंद्र में मंत्री रहें हों या फिर बिहार के मुख्यमंत्री. ये तो नीतीश कुमार को बताना चाहिये कि क्या उनके प्रधान सचिव रहते आरसीपी सिंह भ्रष्टाचार कर रहे थे?"- कन्हैया सिंह, आरसीपी सिंह के करीबी
ये भी पढ़ें: 7 अगस्त को महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, गिले शिकवे भूल RJD के साथ सड़कों पर उतरेंगे कांग्रेस नेता